ETV Bharat / state

MC Election Shimla 2023: भाजपा ने लगाया उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत - BJP accuses Congress in MC Shimla Election 2023

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन में भाजपा उम्मीदवारों का स्थान बदलने की बात कही. इसको लेकर शिकायत चुनाव आयोग में की गई है.

BJP accuses Congress of changing candidates places in EVM Machine in MC Shimla Election 2023
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए उम्मीदवारों के स्थान बदलने के आरोप
author img

By

Published : May 2, 2023, 1:24 PM IST

Updated : May 2, 2023, 1:44 PM IST

भाजपा ने लगाया उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर मतदान जारी है. भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. भाजपा ने ईवीएम मशीन में भाजपा उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप लगाकर शिकायत चुनाव आयोग से की है. जिसमें छोटा शिमला और कंगना धार वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप लगाया गया है.

राजीव बिंदल का स्थान बदलने का आरोप: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगर निगम चुनावों में धांधली कर रही है. अभी तक किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ है. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए ईवीएम मशीन के अंदर भाजपा के चुनाव चिन्ह के स्थान बदल दिए हैं. वार्ड नंबर 18 छोटा शिमला में चुनाव आयोग की वेबसाइट ,जिसमें भाजपा उम्मीदवार पहले नंबर पर हैं.

'डमी बैलेट से किया था प्रचार' : भाजपा उम्मीदवार द्वारा डमी बैलेट को लेकर प्रचार भी किया गया, लेकिन आज जैसे ही मतदान शुरू हुआ और मशीनें खोली गई तो भाजपा के उम्मीदवार जोंकि पहले स्थान पर थे, उन्हें उठाकर दूसरे स्थान पर रखा गया. कांग्रेस के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से उठाकर पहले स्थान पर किया गया.

'चुनाव में कांग्रेस कर रही धांधली': उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. यही नहीं कंगना धार में भी भाजपा के उम्मीदवार रेनू चौहान जोंकि तीसरे नंबर पर थी, उनको चौथे नंबर पर कर दिया गया. इस तरह की धांधली का उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों को जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए रही, जोकि शर्मनाक है. इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें: Shimla MC Election 2023 : शिमला में खराब मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़, पालमपुर में 2 नंबर वार्ड के लिए वोटिंग

भाजपा ने लगाया उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर मतदान जारी है. भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. भाजपा ने ईवीएम मशीन में भाजपा उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप लगाकर शिकायत चुनाव आयोग से की है. जिसमें छोटा शिमला और कंगना धार वार्ड में भाजपा उम्मीदवारों का स्थान बदलने का आरोप लगाया गया है.

राजीव बिंदल का स्थान बदलने का आरोप: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगर निगम चुनावों में धांधली कर रही है. अभी तक किसी भी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ है. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए ईवीएम मशीन के अंदर भाजपा के चुनाव चिन्ह के स्थान बदल दिए हैं. वार्ड नंबर 18 छोटा शिमला में चुनाव आयोग की वेबसाइट ,जिसमें भाजपा उम्मीदवार पहले नंबर पर हैं.

'डमी बैलेट से किया था प्रचार' : भाजपा उम्मीदवार द्वारा डमी बैलेट को लेकर प्रचार भी किया गया, लेकिन आज जैसे ही मतदान शुरू हुआ और मशीनें खोली गई तो भाजपा के उम्मीदवार जोंकि पहले स्थान पर थे, उन्हें उठाकर दूसरे स्थान पर रखा गया. कांग्रेस के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से उठाकर पहले स्थान पर किया गया.

'चुनाव में कांग्रेस कर रही धांधली': उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. यही नहीं कंगना धार में भी भाजपा के उम्मीदवार रेनू चौहान जोंकि तीसरे नंबर पर थी, उनको चौथे नंबर पर कर दिया गया. इस तरह की धांधली का उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों को जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए रही, जोकि शर्मनाक है. इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें: Shimla MC Election 2023 : शिमला में खराब मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़, पालमपुर में 2 नंबर वार्ड के लिए वोटिंग

Last Updated : May 2, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.