ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर, नियमों का उल्लंघन न करने की अपील

शिमला नगर निगम होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर कड़ी नजर रख रहा है. रविवार को शिमला नगर निगम की टीम ने मिडल बाजार वार्ड में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को प्रोटेक्शन किट दी और घरों के बाहर पहचान के लिए स्टिकर भी लगा दिए है.

home quarantined people
होम क्वारंटाइन किये गए लोगों को बांटी गई किटें.
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:52 PM IST

शिमला: लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को प्रशासन या तो होम क्वारंटाइन कर रहा है या फिर इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. शिमला शहर में बीते दिनों एक हजार से ज्यादा लोग बाहरी राज्यों से पहुचे हैं, जिसमें अधिकतर लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है.

रविवार को शिमला नगर निगम की टीम ने मिडल बाजार वार्ड में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को प्रोटेक्शन किट दी. इस किट में मास्क, ग्लब्ज और कूड़े के लिए अलग से गारबेज बैग दिया गया. निगम के अधिकारियों ने इन लोगों के घरों पर बाहर पहचान के लिए स्टिकर भी चिपका दिए और क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने की हिदायत भी दी गई.

वीडियो

सर्विलांस ऑफिसर महबूब शेख ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है और हर रोज उनके घरों में जाकर जानकारी भी ली जा रही है. साथ ही इन लोगों को प्रोटेक्शन किट दी जा रही है.

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के घरों के बाहर स्टीकर भी चिपका दिए गए हैं. होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई भी की जाएगी और जो लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं वे अपनी जानकारी पार्षदों, जिला प्रशासन और निगम के साथ साझा करें.

वहीं, नगर निगम के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए वॉर्ड स्तर पर कमेटी बनाई गई है. हर वार्ड में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की जानकारी लेने के लिए निगम के अधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन लोगों को निगम की ओर से प्रोटेक्शन किट भी दी गई है. उन्होंने लोगों से नियमों का उल्लंघन न करने की अपील की है.

शिमला: लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को प्रशासन या तो होम क्वारंटाइन कर रहा है या फिर इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. शिमला शहर में बीते दिनों एक हजार से ज्यादा लोग बाहरी राज्यों से पहुचे हैं, जिसमें अधिकतर लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है.

रविवार को शिमला नगर निगम की टीम ने मिडल बाजार वार्ड में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को प्रोटेक्शन किट दी. इस किट में मास्क, ग्लब्ज और कूड़े के लिए अलग से गारबेज बैग दिया गया. निगम के अधिकारियों ने इन लोगों के घरों पर बाहर पहचान के लिए स्टिकर भी चिपका दिए और क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने की हिदायत भी दी गई.

वीडियो

सर्विलांस ऑफिसर महबूब शेख ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है और हर रोज उनके घरों में जाकर जानकारी भी ली जा रही है. साथ ही इन लोगों को प्रोटेक्शन किट दी जा रही है.

बाहरी राज्यों से लौटे लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के घरों के बाहर स्टीकर भी चिपका दिए गए हैं. होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई भी की जाएगी और जो लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं वे अपनी जानकारी पार्षदों, जिला प्रशासन और निगम के साथ साझा करें.

वहीं, नगर निगम के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए वॉर्ड स्तर पर कमेटी बनाई गई है. हर वार्ड में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की जानकारी लेने के लिए निगम के अधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन लोगों को निगम की ओर से प्रोटेक्शन किट भी दी गई है. उन्होंने लोगों से नियमों का उल्लंघन न करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.