ETV Bharat / state

24 घंटे वाटर सप्लाई योजना की स्टडी करने जाएंगे पार्षद, जल प्रबंधन निगम करवाएगा हैदराबाद का दौरा

राजधानी में भले ही शहरवासियों को हर साल पेयजल संकट से जूझना पड़ता हो, लेकिन नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि किसी भी दौरे से पीछे नहीं हटते हैं. बात चाहे देश की हो या फिर विदेश की, निगम पार्षद हर दौरे के लिए अपनी हामी भर देते हैं.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 8:01 PM IST

शिमला (फाइल फोटो)

शिमलाः राजधानी में भले ही शहरवासियों को हर साल पेयजल संकट से जूझना पड़ता हो, लेकिन नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि किसी भी दौरे से पीछे नहीं हटते हैं. बात चाहे देश की हो या फिर विदेश की, निगम पार्षद हर दौरे के लिए अपनी हामी भर देते हैं.

shimla
शिमला (फाइल फोटो)
undefined

शहर में कई सालों से 24 घंटे पानी देने की योजना भले ही दम खाती नजर आती हो, लेकिन निगम के पार्षद इस योजना के तहत दूसरे शहरों का दौरा करने से पीछे नहीं हटते. अब एक बार फिर नगर निगम शिमला के पार्षद और अधिकारी 24 घंटे पानी देने की योजना की जानकारी लेने हैदराबाद शहर का दौरा करने जा रहे हैं.

उप महापौर
undefined

23 से 27 फरवरी तक होने वाले दौरे के लिए अब तक निगम के करीब 28 पार्षदों ने अपनी हामी भरी है, लेकिन देखना होगा कि 22 फरवरी को जब यह पार्षद दौरे पर निकलेंगे तो कितने पार्षद और अधिकारी इस दौरे में शामिल होते हैं. शिमला जल प्रबंधन की ओर से आयोजित किए गए स्टडी टूर के लिए कुछ अधिकारी भी जा सकते हैं.

मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि शहर के पांच वार्डों में नगर निगम जल्द ही 24 घंटे पानी देने जा रहा है, जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. जनप्रतिनिधि भी पानी की इस योजना को सीखने के लिए हैदराबाद का दौरा करने जा रहे हैं, जिसके लिए अधिकतर पार्षदों ने अपनी हामी भरी है.

मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि स्टडी टूर में उस शहर की गतिविधियों को सीखा जा सकता है, जिस पर अमल अधिकारी ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के दौरों पर सभी को जाना चाहिए.

undefined

शिमलाः राजधानी में भले ही शहरवासियों को हर साल पेयजल संकट से जूझना पड़ता हो, लेकिन नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि किसी भी दौरे से पीछे नहीं हटते हैं. बात चाहे देश की हो या फिर विदेश की, निगम पार्षद हर दौरे के लिए अपनी हामी भर देते हैं.

shimla
शिमला (फाइल फोटो)
undefined

शहर में कई सालों से 24 घंटे पानी देने की योजना भले ही दम खाती नजर आती हो, लेकिन निगम के पार्षद इस योजना के तहत दूसरे शहरों का दौरा करने से पीछे नहीं हटते. अब एक बार फिर नगर निगम शिमला के पार्षद और अधिकारी 24 घंटे पानी देने की योजना की जानकारी लेने हैदराबाद शहर का दौरा करने जा रहे हैं.

उप महापौर
undefined

23 से 27 फरवरी तक होने वाले दौरे के लिए अब तक निगम के करीब 28 पार्षदों ने अपनी हामी भरी है, लेकिन देखना होगा कि 22 फरवरी को जब यह पार्षद दौरे पर निकलेंगे तो कितने पार्षद और अधिकारी इस दौरे में शामिल होते हैं. शिमला जल प्रबंधन की ओर से आयोजित किए गए स्टडी टूर के लिए कुछ अधिकारी भी जा सकते हैं.

मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि शहर के पांच वार्डों में नगर निगम जल्द ही 24 घंटे पानी देने जा रहा है, जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. जनप्रतिनिधि भी पानी की इस योजना को सीखने के लिए हैदराबाद का दौरा करने जा रहे हैं, जिसके लिए अधिकतर पार्षदों ने अपनी हामी भरी है.

मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि स्टडी टूर में उस शहर की गतिविधियों को सीखा जा सकता है, जिस पर अमल अधिकारी ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के दौरों पर सभी को जाना चाहिए.

undefined

फिर दौरे पर जाएंगे नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि
23 से 27 फरवरी तक करेंगे हैदराबाद शहर का दौरा
24 घंटे पानी की योजना पर करेंगे स्टडी
शिमला जल प्रबंधन निगम के तहत किया जाएगा दौरा  
पांच वार्डों संजौली, इन्जन्घर, सांगटी,टूटू और मज्याठ वार्ड में लोगों को मिलेगा 24 घंटे पानी 
शिमला।
राजधानी शिमला में भले ही शहरवासियों को हर साल पेयजल संकट से जूझना पड़ता हो लेकिन नगर निगम शिमला के जनप्रतिनिधि किसी भी दौरे से पीछे नहीं हटते हैं ! बात चाहे देश की हो या फिर विदेश की निगम पार्षद हर दौरे के लिए अपनी हामी भर देते हैं ! शहर में कई सालों से 24 घंटे पानी देने की योजना भले ही दम खाती नजर आती हो लेकिन निगम के पार्षद इस योजना के तहत दूसरे शहरों का दौरा करने से पीछे नहीं हटते हैं ! अब एक बार फिर नगर निगम शिमला के पार्षद और अधिकारी 24 घंटे पानी देने की योजना के नाम पर एक बार फिर हैदराबाद शहर का दौरा करने जा रहे हैं ! 23 से 27 फरवरी तक होने वाले दौरे के लिए अब तक निगम के करीब 28 पार्षदों ने अपनी हामी भरी है लेकिन देखना होगा कि 22 फरवरी को जब यह पार्षद दौरे पर निकलते हैं तो कितने पार्षद और अधिकारी इस दौरे में शामिल होते हैं ! शिमला जल प्रबंधन की ओर से आयोजित किए गए स्टडी टूर के लिए कुछ अधिकारी भी जा सकते हैं ! मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि शहर के पांच वार्डों में नगर निगम जल्द ही 24 घंटे पानी देने जा रहा है जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पुर हो चुकी है ! जनप्रतिनिधि भी पानी की इस योजना को सिखने के लिए हैदराबाद का दौरा करने जा रहे हैं ! जिसके लिए अधिकतर पार्षदों ने अपनी हामी भरी है !
इस सम्बनध में मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि स्टडी टूर में उस शहर की गतिविधियों को सिखा जा सकता है जिस  पर अमल अधिकारी ही कर सकते हैं ! उन्होंने कहा कि इस तरह के दौरों पर सभी को जाना चाहिए !  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.