शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में एक युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर कुछ बदमाशों ने युवती के अकाउंट पर उसका फोटो कॉल गर्ल लिखकर वायरल कर दिया. पीड़िता ने शिमला के ढली थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है.
युवती का अश्लील फोटो वायरल: शिमला में रहने वाली एक युवती को बदनाम करने का मामला सामने आया है. शातिर ने युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके फोटो के नीचे कॉल गर्ल लिखकर वायरल कर दिया है. यह फोटो युवती के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गया है. घटना दो दिन पहले की है. युवती को जब उसके दोस्तों ने फोन करके इस बारे में बताया, तब उसे इस बात का पता चला. यह सुनकर वह सहम गई. उसके अकाउंट पर कई लोगों के भद्दे-भद्दे कमेंट आने लगे.
पीड़िता ने ढली थाने में दी शिकायत: फोटो वायरल होने से परेशान होकर युवती पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. शिमला के ढली थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा वह मंडी जिला के करसोग की रहने वाली है. शिमला में वह किराए के कमरे में रहती है. दो दिन पहले उसके मोबाइल पर व्हाटसएप मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम प्रिंस ठाकुर बताया. उसने कहा वह भारतीय सेना में कार्यरत है. मैसेज में लिखा कि वह उसे बेहद पसंद करता है. जिसके बाद युवती ने मैसेज भेजने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया.
आरोपी ने युवती को फोन पर दी धमकी: इसके बाद उसे अन्य नंबर से युवती को कॉल आया. कॉल करने वाले ने उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद कॉल करने वाले ने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. युवती ने बताया कि उसकी फोटो जो उसने फेसबुक पर अपलोड की थी, उसे उठाकर उसमें कॉल गर्ल इन शिमला लिखकर उसके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. साथ ही फोटो पर उसका मोबाइल नंबर भी लिख दिया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल को भी मामला भेजा गया है. पुलिस ने कहा आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को सोशल मीडिया पर खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों को अपनी फोटो पोस्ट करने से बचना चाहिए. आरोपी इन्हीं फोटो को अपलोड या स्क्रीन शॉर्ट की मदद से डाउनलोड कर लेते हैं. इसके बाद फोटोशॉप की मदद से फोटो को अश्लील बनाकर या उसमें कमेंट लिखकर वायरल करते हैं. इनका मकसद ब्लैकमेल करना होता है. पहले ये धमकी देते हैं, जब इनके झांसे में कोई नहीं फंसता तब वे ऐसी हरकते करते हैं. ये भी पढ़ें: Mandi Crime News: रोजगार का सपना दिखाकर युवाओं से ठगी!, आरोपी 'बंटी-बबली' के खिलाफ मामला दर्ज