ETV Bharat / state

शिमला जिला परिषद सदस्यों का शपथ समारोह संपन्न, 4 फरवरी को होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

शिमला के नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शिमला के बचत भवन में किया गया. शपथ समारोह में जिला परिषद के सभी 24 सदस्य मौजूद रहे. डीसी आदित्य नेगी ने नव निर्वाचित जिला परिषद के सभी सदस्यों को पहले प्रमाण पत्र दिए. इसके बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

Shimla district council members oath ceremony in shimla
शिमला जिला परिषद सदस्यों का शपथ समारोह संपन्न
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:13 PM IST

शिमलाः गुरुवार को जिला शिमला के नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शिमला के बचत भवन में किया गया. डीसी आदित्य नेगी ने नव निर्वाचित जिला परिषद के सभी सदस्यों को पहले प्रमाण पत्र दिए. इसके बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

शपथ समारोह में जिला परिषद के सभी 24 सदस्य मौजूद रहे. शिमला के उपायुक्त ने 1 फरवरी को नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक बुलाई है. इसके बाद 4 फरवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसमें दो तिहाई सदस्यों का होना जरूरी है.

वीडियो.

युवाओं से विकास की उम्मीदः भारद्वाज

इस दौरान प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को बधाई दी. सुरेश भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को प्रदेश सरकार की ओर से विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही.

भारद्वाज ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में इस बार बड़ी तादाद में युवा चुनकर आए हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि युवा पंचायतों का विकास करने के लिए कार्य करेंगे.

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर चल रही जोड़-तोड़ की राजनीति

शिमला जिला में जिला परिषद के 24 सदस्य चुनकर आए हैं. इनमें 12 कांग्रेस समर्थित, चार बीजेपी, दो सीपीआईएम और अन्य निर्दलीय चुनकर आए हैं. वहीं, अब कांग्रेस-बीजेपी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है.

ये भी पढे़ं- जयराम-धूमल ने सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार मिलने की दी बधाई, बोले- उपलब्धि पर हिमाचल को गर्व

शिमलाः गुरुवार को जिला शिमला के नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शिमला के बचत भवन में किया गया. डीसी आदित्य नेगी ने नव निर्वाचित जिला परिषद के सभी सदस्यों को पहले प्रमाण पत्र दिए. इसके बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

शपथ समारोह में जिला परिषद के सभी 24 सदस्य मौजूद रहे. शिमला के उपायुक्त ने 1 फरवरी को नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक बुलाई है. इसके बाद 4 फरवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसमें दो तिहाई सदस्यों का होना जरूरी है.

वीडियो.

युवाओं से विकास की उम्मीदः भारद्वाज

इस दौरान प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को बधाई दी. सुरेश भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को प्रदेश सरकार की ओर से विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही.

भारद्वाज ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में इस बार बड़ी तादाद में युवा चुनकर आए हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि युवा पंचायतों का विकास करने के लिए कार्य करेंगे.

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर चल रही जोड़-तोड़ की राजनीति

शिमला जिला में जिला परिषद के 24 सदस्य चुनकर आए हैं. इनमें 12 कांग्रेस समर्थित, चार बीजेपी, दो सीपीआईएम और अन्य निर्दलीय चुनकर आए हैं. वहीं, अब कांग्रेस-बीजेपी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है.

ये भी पढे़ं- जयराम-धूमल ने सौंखले को पद्मश्री पुरस्कार मिलने की दी बधाई, बोले- उपलब्धि पर हिमाचल को गर्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.