शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शनिवार को शिमला के उपनगर संजौली, समिट्री और इंजनघर क्षेत्र का दौरा कर राहगीरों, फल व सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण किया. वहीं, निर्धारित मूल्य से ज्यादा रेट वसूलने, रेट लिस्ट न लगाने और अन्य अनियमितताओं के तहत 8 सब्जी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई.
![Shimla DC inspects Sanjauli market on saturday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9699929_564_9699929_1606583370346.png)
50 किलो फल और 70 किलो सब्जियां जब्त की गई
इस दौरान एक क्विंटल 50 किलो फल और 70 किलो सब्जियां जब्त की गई. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि निरीक्षण व कार्रवाई का क्रम निरंतर जारी रहेगा और शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया जाएगा और साथ ही जिला के अन्य क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्रवाई करते रहेंगे. इसलिए सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें व्यक्तिगत तौर पर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी, ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके.
![Shimla DC inspects Sanjauli market on saturday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimladcsanjauli-img-hp10009_28112020213948_2811f_1606579788_175.jpg)
आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें. मास्क का प्रयोग उचित प्रकार से करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही बाजार में चलें. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं एवं रोगों से ग्रस्त लोगों को बाहर न निकलने की सलाह भी दी.