शिमला: क्रिसमस और न्यू ईयर के समय ऑनलाइन शॉपिंग पर कई वेबसाइट द्वारा बंपर ऑफर दिए जाते हैं, लेकिन इसी बीच शातिरों द्वारा भी लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है. ऐसे में भूलकर भी ऐसे ही किसी भी बंपर ऑफर के लिंक पर क्लिक न करें. ये जानकारी एसपी शिमला रोहित मालपानी ने दी. उन्होंने कहा कि फेस्टिव टाइम के आसपास असली जैसा दिखने वाला ऑफर कोई ठगी का लिंक भी हो सकता है. इन लिंक पर एक क्लिक करते ही शातिर आपके बैंक से पूरी रकम लेकर उड़ा ले जाएंगे.
साइबर सेल शिमला ने जारी किया अलर्ट: एसपी शिमला रोहित मालपानी ने कहा कि आज के दौर में ग्राहकों को लूटने के लिए शातिर नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. ऐसे में क्या असली है और क्या नकली, इसकी पहचान करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. क्रिसमस पर ऑफर की बहार में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर ठगों से सावधान रहने के लिए साइबर सेल शिमला ने अलर्ट जारी किया है.
कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट की करें जांच: साइबर सेल शिमला के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि क्रिसमस के त्योहारी सीजन में किसी भी कंपनी का ऑफर स्वीकार करने से पहले कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट की आवश्यक जांच कर लें. कई बार फर्जीवाड़ा करने के लिए असली कंपनी के रूप-रंग और डिजाइन की वेबसाइट भी बना दी जाती है. इन पर क्लिक करते ही आपकी सारी गोपनीय जानकारी शातिरों के पास पहुंच जाती है.
क्रिसमस पर मिल रही बड़ी छूट: क्रिसमस को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ऑफर की बहार आई हुई है. क्रिसमस की बड़ी छूट के चक्कर में लोग ऑनलाइन शॉपिंग को प्रमुखता दे रहे हैं. लोगों के इस मूड को भांपते हुए कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं. कहीं पर एक सामान की खरीद पर 50-70 फीसदी तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है, तो कहीं महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए शून्य ब्याज दर पर कर्ज देने का ऑफर दिया जा रहा है.
वहीं, कपड़ों पर भी 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ऐसे किसी भी बंपर ऑफर पर क्लिक करते समय ग्राहकों को बेहद सावधान रहना चाहिए, क्योंकि असली जैसा दिखने वाला ऑफर कोई ठगी का लिंक हो सकता है. इस पर क्लिक करते ही शातिर आपके बैंक खाते से सारी रकम चुरा सकते हैं. ऐसे में साइबर सेल शिमला ने लोगों से सावधानी से ऑनलाइन शॉपिंग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: US FTC की चेतावनी, स्कैमर आपकी जानकारी चुराने के लिए अपना रहे ये तरीके