ETV Bharat / state

शिमला को मिला ODF डबल प्लस, अन्य शहरों के मुकाबले पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति बेहतर - shimla latest news

पिछले साल जहां शिमला शहर को इस सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस की श्रेणी में नहीं था पर दो सौ में से 25 अंक मिले थे. वहीं, इस बार 500 में से 500 अंक मिले हैं. ऐसे में इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलने की उम्मीद जगी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इसके अंक जुड़ेंगे. मंत्रालय की टीम द्वारा बीते माह ही शिमला शहर के सार्वजिक शौचालय और सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया था.

Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस
शिमला को मिला ODF डबल प्लस
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:32 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सार्वजनिक शौचालयों और सीवरेज की व्यवस्था प्रदेश भर में बेहतर आंकी गई है. आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए ओडीएफ सर्वे में शिमला शहर को ओडीएफ डबल प्लस मिला है.

पिछले साल जहां शिमला शहर को इस सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस की श्रेणी में नहीं था पर दो सौ में से 25 अंक मिले थे. वहीं, इस बार 500 में से 500 अंक मिले हैं. ऐसे में इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलने की उम्मीद जगी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इसके अंक जुड़ेंगे. मंत्रालय की टीम द्वारा बीते माह ही शिमला शहर के सार्वजिक शौचालय और सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया था.

वीडियो.

निरीक्षण में शहर के सभी शौचालयों का दौरा किया गया था जिसमें अच्छी सफाई व्यवस्था पाई गई. टीम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा भी किया था जिसके आधार पर शिमला शहर को ओडीएफ डब्बल प्लस मिला है. हालांकि पूरा प्रदेश खुला शौच मुक्त करार दिया गया है, लेकिन ओडीएफ डबल प्लस का मतलब सार्वजिक शौचालयों में सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था का सही रख रखाव होना है. शिमला शहर में 130 के करीब सार्वजिनक शौचालय हैं जिसमें से अधिकतर रात को भी खुले रहते हैं.

Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस
शिमला को मिला ODF डबल प्लस

नगर निगम शिमला की स्वास्थय अधिकारी सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि हाल ही में केंद्र की टीम सर्वेक्षण के लिए शिमला आई थी और शहर के सार्वजनिक शौचालयों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया था और अब इसकी रैंकिंग जारी हुई है. जिसमें शिमला शहर को ओडीएफ डब्बल प्लस मिला है. इसका फायदा निगम को स्वच्छता रैंकिंग में मिलेगा.

Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस
शिमला को मिला ODF डबल प्लस

सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि इससे स्वच्छता रैंकिंग में सीधे 500 अंक जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार निगम को स्वच्छता रैंकिंग जोकि बीते वर्ष 127वां स्थान था. इस बार अच्छा स्थान मिलने की उम्मीद भी जगी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में 10 की मौत, 150 घायल, खजूरी खास में धारा 144 लागू

शिमला: राजधानी शिमला में सार्वजनिक शौचालयों और सीवरेज की व्यवस्था प्रदेश भर में बेहतर आंकी गई है. आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए ओडीएफ सर्वे में शिमला शहर को ओडीएफ डबल प्लस मिला है.

पिछले साल जहां शिमला शहर को इस सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस की श्रेणी में नहीं था पर दो सौ में से 25 अंक मिले थे. वहीं, इस बार 500 में से 500 अंक मिले हैं. ऐसे में इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलने की उम्मीद जगी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इसके अंक जुड़ेंगे. मंत्रालय की टीम द्वारा बीते माह ही शिमला शहर के सार्वजिक शौचालय और सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया था.

वीडियो.

निरीक्षण में शहर के सभी शौचालयों का दौरा किया गया था जिसमें अच्छी सफाई व्यवस्था पाई गई. टीम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा भी किया था जिसके आधार पर शिमला शहर को ओडीएफ डब्बल प्लस मिला है. हालांकि पूरा प्रदेश खुला शौच मुक्त करार दिया गया है, लेकिन ओडीएफ डबल प्लस का मतलब सार्वजिक शौचालयों में सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था का सही रख रखाव होना है. शिमला शहर में 130 के करीब सार्वजिनक शौचालय हैं जिसमें से अधिकतर रात को भी खुले रहते हैं.

Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस
शिमला को मिला ODF डबल प्लस

नगर निगम शिमला की स्वास्थय अधिकारी सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि हाल ही में केंद्र की टीम सर्वेक्षण के लिए शिमला आई थी और शहर के सार्वजनिक शौचालयों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया था और अब इसकी रैंकिंग जारी हुई है. जिसमें शिमला शहर को ओडीएफ डब्बल प्लस मिला है. इसका फायदा निगम को स्वच्छता रैंकिंग में मिलेगा.

Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस
शिमला को मिला ODF डबल प्लस

सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि इससे स्वच्छता रैंकिंग में सीधे 500 अंक जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार निगम को स्वच्छता रैंकिंग जोकि बीते वर्ष 127वां स्थान था. इस बार अच्छा स्थान मिलने की उम्मीद भी जगी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में 10 की मौत, 150 घायल, खजूरी खास में धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.