शिमला: राजधानी शिमला में सार्वजनिक शौचालयों और सीवरेज की व्यवस्था प्रदेश भर में बेहतर आंकी गई है. आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए ओडीएफ सर्वे में शिमला शहर को ओडीएफ डबल प्लस मिला है.
पिछले साल जहां शिमला शहर को इस सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस की श्रेणी में नहीं था पर दो सौ में से 25 अंक मिले थे. वहीं, इस बार 500 में से 500 अंक मिले हैं. ऐसे में इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलने की उम्मीद जगी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में इसके अंक जुड़ेंगे. मंत्रालय की टीम द्वारा बीते माह ही शिमला शहर के सार्वजिक शौचालय और सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण में शहर के सभी शौचालयों का दौरा किया गया था जिसमें अच्छी सफाई व्यवस्था पाई गई. टीम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा भी किया था जिसके आधार पर शिमला शहर को ओडीएफ डब्बल प्लस मिला है. हालांकि पूरा प्रदेश खुला शौच मुक्त करार दिया गया है, लेकिन ओडीएफ डबल प्लस का मतलब सार्वजिक शौचालयों में सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था का सही रख रखाव होना है. शिमला शहर में 130 के करीब सार्वजिनक शौचालय हैं जिसमें से अधिकतर रात को भी खुले रहते हैं.
![Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlacityodfranking-avb-hpc10008_25022020175245_2502f_01912_817.jpg)
नगर निगम शिमला की स्वास्थय अधिकारी सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि हाल ही में केंद्र की टीम सर्वेक्षण के लिए शिमला आई थी और शहर के सार्वजनिक शौचालयों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया था और अब इसकी रैंकिंग जारी हुई है. जिसमें शिमला शहर को ओडीएफ डब्बल प्लस मिला है. इसका फायदा निगम को स्वच्छता रैंकिंग में मिलेगा.
![Shimla city gets ODF double plus grade in ODF survey, शिमला को मिला ODF डबल प्लस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlacityodfranking-avb-hpc10008_25022020175245_2502f_01912_140.jpg)
सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि इससे स्वच्छता रैंकिंग में सीधे 500 अंक जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार निगम को स्वच्छता रैंकिंग जोकि बीते वर्ष 127वां स्थान था. इस बार अच्छा स्थान मिलने की उम्मीद भी जगी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में 10 की मौत, 150 घायल, खजूरी खास में धारा 144 लागू