ETV Bharat / state

इस बार बेहद खास होगा शिमला का क्रिसमस सेलिब्रेशन, क्राइस्ट चर्च में पहली बार लगेगी पहाड़ी नाटी - शिमला रिज मैदान

Pahari Nati in Christ Church Christmas Celebration: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस बार क्रिसमस कुछ खास अंदाज से मनाया जाएगा. इस बार राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस के मौके पर पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा. ये पहाड़ी नाटी महिलाओं और स्कूली बच्चों द्वारा डाली जाएगी.

Pahari Nati in Christ Church Christmas Celebration
शिमला का क्राइस्ट चर्च
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 9:30 AM IST

चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर बने क्राइस्ट चर्च में पहली बार क्रिसमस का पर्व अलग अंदाज में मनाया जाएगा. क्रिसमस पर इस बार क्राइस्ट चर्च में पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर चर्च में तैयारियां शुरू हो गई है. यह पहला मौका होगा जब चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा.

क्रिसमस में पहाड़ी संस्कृति का रंग: चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय ने बताया कि क्रिसमस को लेकर चर्च में तैयारियां शुरू कर दी गई है. चर्च के अंदर बजने वाले ऑर्गन को ठीक कर दिया गया है. वहीं, चर्च को सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. चर्च में रंग रोगन किया जा रहा है और रंगीन लाइटों से सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस साल क्रिसमस को नए अंदाज में मनाया जाएगा. हर साल क्रिसमस पर देश-विदेश से पर्यटक त्योहार मनाने के लिए शिमला का रुख करते हैं. इन पर्यटकों को इस बार पहाड़ी संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा. इस दौरान महिलाओं और स्कूली बच्चे चर्च में पहाड़ी नाटी डालेंगे.

22 दिसंबर को कैरोल: चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय ने कहा कि 22 दिसंबर को को रिज पर स्थित चर्च में कैरोल का आयोजन किया जाएगा. जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से देश-प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी. पादरी ने बताया कि नए साल के अवसर पर 1 जनवरी 2024 को भी क्राइस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी. इस साल क्रिसमस कैरोल चर्च में ही आयोजित की जाएगी.

क्राइस्ट चर्च की पहली महिला पादरी: शिमला रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च की पादरी वनीता रॉय बनी है. इससे पहले यहां पर कभी कोई महिला पादरी नहीं बनी है. यह पहला मौका है जब कोई महिला पादरी बनी है. वनीता रॉय इससे पहले पंजाब चर्च की पादरी रह चुकी हैं. उन्होंने 15 साल तक पंजाब के चर्च में अपनी सेवाएं दी हैं. अब उन्हें पंजाब से शिमला क्राइस्ट चर्च के लिए ट्रांसफर किया गया है. जबकि शिमला के पादरी सोहन लाल को पंजाब ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, दावा- बाइबिल में नहीं है ईसा मसीह के जन्म की तारीख

ये भी पढ़ें: Mushroom Cake in Christmas: इस क्रिसमस पर खाइए मशरूम केक और बनिये सेहतमंद

चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर बने क्राइस्ट चर्च में पहली बार क्रिसमस का पर्व अलग अंदाज में मनाया जाएगा. क्रिसमस पर इस बार क्राइस्ट चर्च में पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर चर्च में तैयारियां शुरू हो गई है. यह पहला मौका होगा जब चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा.

क्रिसमस में पहाड़ी संस्कृति का रंग: चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय ने बताया कि क्रिसमस को लेकर चर्च में तैयारियां शुरू कर दी गई है. चर्च के अंदर बजने वाले ऑर्गन को ठीक कर दिया गया है. वहीं, चर्च को सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. चर्च में रंग रोगन किया जा रहा है और रंगीन लाइटों से सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस साल क्रिसमस को नए अंदाज में मनाया जाएगा. हर साल क्रिसमस पर देश-विदेश से पर्यटक त्योहार मनाने के लिए शिमला का रुख करते हैं. इन पर्यटकों को इस बार पहाड़ी संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा. इस दौरान महिलाओं और स्कूली बच्चे चर्च में पहाड़ी नाटी डालेंगे.

22 दिसंबर को कैरोल: चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय ने कहा कि 22 दिसंबर को को रिज पर स्थित चर्च में कैरोल का आयोजन किया जाएगा. जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से देश-प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी. पादरी ने बताया कि नए साल के अवसर पर 1 जनवरी 2024 को भी क्राइस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी. इस साल क्रिसमस कैरोल चर्च में ही आयोजित की जाएगी.

क्राइस्ट चर्च की पहली महिला पादरी: शिमला रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च की पादरी वनीता रॉय बनी है. इससे पहले यहां पर कभी कोई महिला पादरी नहीं बनी है. यह पहला मौका है जब कोई महिला पादरी बनी है. वनीता रॉय इससे पहले पंजाब चर्च की पादरी रह चुकी हैं. उन्होंने 15 साल तक पंजाब के चर्च में अपनी सेवाएं दी हैं. अब उन्हें पंजाब से शिमला क्राइस्ट चर्च के लिए ट्रांसफर किया गया है. जबकि शिमला के पादरी सोहन लाल को पंजाब ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, दावा- बाइबिल में नहीं है ईसा मसीह के जन्म की तारीख

ये भी पढ़ें: Mushroom Cake in Christmas: इस क्रिसमस पर खाइए मशरूम केक और बनिये सेहतमंद

Last Updated : Dec 21, 2023, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.