शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में प्रदेश सरकार दोबारा लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार कर रही है. हालांकि फैसला लेने से पहले जनता की राय ली जा रही है. दोबारा लॉकडाउन के फैसले के विचार पर शिमला व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध किया है.
व्यापार मंडल का कहना है कि तीन महीने के बाद दोबारा से कारोबार थोड़ा बहुत शुरू हुआ है और ऐसे में दोबारा से लॉकडाउन से कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ जाएगी. शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि लॉकडाउन करना कोई हल नहीं है, सरकार से पहले जो गलतियां हुई हैं, उनमें सुधार किया जाना चाहिए.
शिमला व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि सरकार को सभी सीमाएं बंद करनी चाहिए और बाहर से आ रहे लोगों पर सख्त नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जो दिनभर मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं. ऐसे में लॉकडाउन की जगह सरकार को एहतियात बरतने चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के साथ-साथ लोगों की रोजी-रोटी पर संकट भी न आए.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है. जिला शिमला में बाहरी राज्यों से लोगों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आना शुरू हुआ और अब संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब सरकार दोबारा लॉकडाउन करने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पांच दिन खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी