शिमला: जिले के सबसे बड़े डेंटल कॉलेज और अस्पताल में इन दिनों संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिस कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![sewerage problem in dental hospital shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3146611_dental-college-1.png)
जानकारी के अनुसार डेंटल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर में जहां दांतों की आरसीटी की जाती है, वहां पूरे फ्लोर में सीवरेज का पानी दिनभर बहता रहता है. जिससे मरीजों का इलाज करवाना मुश्किल हो गया है. भवन के ग्राउंड फ्लोर में खुले में बह रहे सीवरेज के पानी की पूरे अस्प्ताल में बदबू फैली हुई है.
गौरतलब है कि डेंटल कॉलेज में हर दिन सैकड़ों मरीज दूरदराज से दांतों का इलाज करवाने आते हैं. जिनमें से कई मरीजों को दाखिल भी कर लिया जाता है. अस्पताल में फैली बदबू के कारण मरीजों और डॉक्टर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सफाई कर्मी दिन भर पानी को वाइपर से हटाते रहते हैं, लेकिन फिर भी सीवरेज का पानी कम नहीं हो रहा है.
![sewerage problem in dental hospital shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3146611_dental-college2.png)
डेंटल कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ. आशु ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.