ETV Bharat / state

शिमला में बारिश के बाद सड़कों पर बढ़ी फिसलन, कुफरी में टकराई 3 गाड़ियां - vehicles slipped due to rain near Charabra

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर छराबड़ा और कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में दो जगहों पर गाड़ी फिसलने और क्रैश बैरियर से टकराने की घटना सामने आई है.

vehicles slipped near Charabra
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:47 PM IST

शिमला: प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर छराबड़ा और कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में छराबड़ा में दो जगहों पर गाड़ी फिसलने और क्रैश बैरियर से टकराने की घटना सामने आई है.

हादसे में दो लोगों को चोटें आई. घायलों को आईजीएमसी भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पहले हादसे छराबड़ा में एक गाड़ी फिसलते हुए क्रैश बैरियर से जा टकराई. हादसे में दो लोगों को चोटें आई. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

vehicles slipped near Charabra
छराबड़ा के पास बारिश की वजह से कई वाहन फिसले

वहीं, थोड़ी दूर एक मोड़ में फिसलन की वजह से तीन गाड़ियां आपस मे जा टकराई, लेकिन इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई. हादसे में गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है.

vehicles slipped near Charabra
छराबड़ा के पास बारिश की वजह से कई वाहन फिसले

जानकारी के अनुसार शिमला से आ रही पिकअप बारिश की वजह से ब्रेक नहीं पकड़ पाई और आगे की गाड़ी से जा टकराई. इसके बाद ये टक्कर तीन गाड़ियों तक जारी रही. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 3 दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए घर में करेंगी गृह प्रवेश

शिमला: प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर छराबड़ा और कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में छराबड़ा में दो जगहों पर गाड़ी फिसलने और क्रैश बैरियर से टकराने की घटना सामने आई है.

हादसे में दो लोगों को चोटें आई. घायलों को आईजीएमसी भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पहले हादसे छराबड़ा में एक गाड़ी फिसलते हुए क्रैश बैरियर से जा टकराई. हादसे में दो लोगों को चोटें आई. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

vehicles slipped near Charabra
छराबड़ा के पास बारिश की वजह से कई वाहन फिसले

वहीं, थोड़ी दूर एक मोड़ में फिसलन की वजह से तीन गाड़ियां आपस मे जा टकराई, लेकिन इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई. हादसे में गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है.

vehicles slipped near Charabra
छराबड़ा के पास बारिश की वजह से कई वाहन फिसले

जानकारी के अनुसार शिमला से आ रही पिकअप बारिश की वजह से ब्रेक नहीं पकड़ पाई और आगे की गाड़ी से जा टकराई. इसके बाद ये टक्कर तीन गाड़ियों तक जारी रही. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 3 दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए घर में करेंगी गृह प्रवेश

Intro:प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।लगातार हो रही इस बारिश से सड़कों पर फिसलन ज्यादा बढ़ गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पर्यटन स्थल छराबड़ा ओर कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है।नतीजा ये है कि छराबड़ा में एक गाड़ी फिसलते हुए दूसरी तरफ को जा घूमी गाड़ी ने यू टर्न मारा की वाहन चालक भी चकमा कहा गया और गजेड़ी सीधे पहाड़ी की ओर मुड़ गयी ओर क्रेश बरियर से जा टकराई।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गाड़ी में बैठे दो लोंगो को काफी चोंटे आ गई जन्हें पुलिस ने आईजीएमसी शिमला भेज दिया। क्रेश बरियर होने से ये हादसा टल गया नही तो गाड़ी कई सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा सकती थी।वन्ही थोड़ी दूर एक मोड़ में फिसलन की वजह से तीन गाड़ियां आपस मे जा टकराई लेकिन इसमें किसी को कोई चोंटे नहीं आई लेकिन गाड़ियो को नुकसान पहुंचा है। शिमला से आ रही पिकअप बारिश की वजह से ब्रेक नही पकड़ पाई और आगे की गाड़ी से जा टकराई उसके बाद ये टक्कर तीन गाड़ियो तक जारी रही। छराबड़ा के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाकर मोके का जायजा ले रही है।Body:प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।लगातार हो रही इस बारिश से सड़कों पर फिसलन ज्यादा बढ़ गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पर्यटन स्थल छराबड़ा ओर कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है।नतीजा ये है कि छराबड़ा में एक गाड़ी फिसलते हुए दूसरी तरफ को जा घूमी गाड़ी ने यू टर्न मारा की वाहन चालक भी चकमा कहा गया और गजेड़ी सीधे पहाड़ी की ओर मुड़ गयी ओर क्रेश बरियर से जा टकराई।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गाड़ी में बैठे दो लोंगो को काफी चोंटे आ गई जन्हें पुलिस ने आईजीएमसी शिमला भेज दिया। क्रेश बरियर होने से ये हादसा टल गया नही तो गाड़ी कई सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा सकती थी।वन्ही थोड़ी दूर एक मोड़ में फिसलन की वजह से तीन गाड़ियां आपस मे जा टकराई लेकिन इसमें किसी को कोई चोंटे नहीं आई लेकिन गाड़ियो को नुकसान पहुंचा है। शिमला से आ रही पिकअप बारिश की वजह से ब्रेक नही पकड़ पाई और आगे की गाड़ी से जा टकराई उसके बाद ये टक्कर तीन गाड़ियो तक जारी रही। छराबड़ा के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाकर मोके का जायजा ले रही है।Conclusion:प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।लगातार हो रही इस बारिश से सड़कों पर फिसलन ज्यादा बढ़ गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर पर्यटन स्थल छराबड़ा ओर कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है।नतीजा ये है कि छराबड़ा में एक गाड़ी फिसलते हुए दूसरी तरफ को जा घूमी गाड़ी ने यू टर्न मारा की वाहन चालक भी चकमा कहा गया और गजेड़ी सीधे पहाड़ी की ओर मुड़ गयी ओर क्रेश बरियर से जा टकराई।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गाड़ी में बैठे दो लोंगो को काफी चोंटे आ गई जन्हें पुलिस ने आईजीएमसी शिमला भेज दिया। क्रेश बरियर होने से ये हादसा टल गया नही तो गाड़ी कई सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा सकती थी।वन्ही थोड़ी दूर एक मोड़ में फिसलन की वजह से तीन गाड़ियां आपस मे जा टकराई लेकिन इसमें किसी को कोई चोंटे नहीं आई लेकिन गाड़ियो को नुकसान पहुंचा है। शिमला से आ रही पिकअप बारिश की वजह से ब्रेक नही पकड़ पाई और आगे की गाड़ी से जा टकराई उसके बाद ये टक्कर तीन गाड़ियो तक जारी रही। छराबड़ा के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाकर मोके का जायजा ले रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.