शिमला: प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर छराबड़ा और कुफरी के बीच लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में छराबड़ा में दो जगहों पर गाड़ी फिसलने और क्रैश बैरियर से टकराने की घटना सामने आई है.
हादसे में दो लोगों को चोटें आई. घायलों को आईजीएमसी भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पहले हादसे छराबड़ा में एक गाड़ी फिसलते हुए क्रैश बैरियर से जा टकराई. हादसे में दो लोगों को चोटें आई. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं, थोड़ी दूर एक मोड़ में फिसलन की वजह से तीन गाड़ियां आपस मे जा टकराई, लेकिन इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई. हादसे में गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार शिमला से आ रही पिकअप बारिश की वजह से ब्रेक नहीं पकड़ पाई और आगे की गाड़ी से जा टकराई. इसके बाद ये टक्कर तीन गाड़ियों तक जारी रही. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया.
ये भी पढ़ें: शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 3 दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए घर में करेंगी गृह प्रवेश