शिमला: देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड द्वारा शिमला में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गई और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
युवा कांग्रेस यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर की अर्थी भी निकाली. रैली सब्जी मंडी से लोअर बाजार तक निकाली गई और वहां पर पेट्रोल डीजल सिलेंडर के दामों को लेकर प्रदर्शन किया गया. सरकार से वैट कम कर पेट्रोल डीजल के दामों में राहत देने की मांग भी की गई. यंग ब्रिगेड शिमला के प्रभारी विरेंद्र बंशतु ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई की मार आम जनमानस पर भारी पड़ रही है.
'तेल से लेकर बस का किराया, सब महंगा'
एक तो पहले ही कोरोना की वजह से लोगों के पास रोजगार नहीं है. सरकार उनकी सहायता करने के बजाय उनके ऊपर महंगाई की मार डाल रही है. पेट्रोल 100 पार कर गया है जबकि डीजल 90 तक पहुंच गया है. सिलेंडर के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. बस का किराया 50% बढ़ा दिया गया है. खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. दालों के दाम 160 के पार पहुंच चुके हैं.
'महंगाई पर काबू न होने पर होगा आंदोलन'
सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए नाकाम रही है. इससे लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की है. सेवादल यंग ब्रिगेड ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार महंगाई को कम नहीं करती तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में ही सेवादल को सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू करना होगा.
ये भी पढ़ें: चंबा में चरस की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस