ETV Bharat / state

शिमला बना 'सफेद रेगिस्तान', बर्फबारी में थमे गाड़ियों के पहिए, ईटीवी भारत के साथ देखें पूरा नजारा - shimla weather news

लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वह भी फिसल रहे हैं और इसकी वजह से जगह-जगह गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं. हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे हैं और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है. जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मशीनरी तो सड़कों पर लगी है, लेकिन लगातार जो बर्फबारी हो रही है वह बाधा पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

See Shimla entire situation with etv bharat, ईटीवी भारत के साथ देखें शिमला का पूरा नजारा
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 5:06 PM IST

शिमला: मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी अब मजा नहीं बल्कि सजा बन गई है. हालात यह हैं कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है और इक्का दुक्का गाड़ियां ही सड़कों पर बमुश्किल चलती दिख रही हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वह भी फिसल रहे हैं और इसकी वजह से जगह-जगह गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं.

शिमला के लोकल रूटों पर भी गाड़ियां, बसें ना चलने से आम लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी तो लगाई गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से बर्फ हटाने में भी परेशानी हो रही है. लोग पैदल ही अपने घरों से कार्यालयों की ओर निकलने के लिए मजबूर हैं.

See Shimla entire situation with etv bharat, ईटीवी भारत के साथ देखें शिमला का पूरा नजारा
सड़क पर फंसी गाड़ी को धक्का देकर साइड करते लोग.

हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे हैं और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है. जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मशीनरी तो सड़कों पर लगी है, लेकिन लगातार जो बर्फबारी हो रही है वह बाधा पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- पहाड़ों की रानी ने ओढ़ा बर्फ का आंचल, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

शिमला: मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी अब मजा नहीं बल्कि सजा बन गई है. हालात यह हैं कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है और इक्का दुक्का गाड़ियां ही सड़कों पर बमुश्किल चलती दिख रही हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वह भी फिसल रहे हैं और इसकी वजह से जगह-जगह गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं.

शिमला के लोकल रूटों पर भी गाड़ियां, बसें ना चलने से आम लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी तो लगाई गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से बर्फ हटाने में भी परेशानी हो रही है. लोग पैदल ही अपने घरों से कार्यालयों की ओर निकलने के लिए मजबूर हैं.

See Shimla entire situation with etv bharat, ईटीवी भारत के साथ देखें शिमला का पूरा नजारा
सड़क पर फंसी गाड़ी को धक्का देकर साइड करते लोग.

हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे हैं और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है. जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मशीनरी तो सड़कों पर लगी है, लेकिन लगातार जो बर्फबारी हो रही है वह बाधा पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- पहाड़ों की रानी ने ओढ़ा बर्फ का आंचल, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

Intro:शिमला में कल रात से हो रही बर्फबारी अब मज़ा नहीं बल्कि सज़ा बन गई है। हालात यह है सड़को पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है ओर एक्का दुक्का गाड़िया ही है जो सड़को पर बमुश्किल चलती दिख रही है। लागातार ही रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे है वह भी फिसल रहे है और इसकी वजह से जग़ह-जगह गाड़ियां सड़को पर फंस रही है। शिमला के लोकल रूट पर भी गाड़ियां,बसें ना चलने से दिक़्क़त अब आम लोगों की ओर अधिक बढ़ गई है।


Body:प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के लिए रोबोट ओर जेसीबी तो लगाई गई है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से बर्फ हटाने में दिक्कतें हो रही है। वहीं सड़कों पर ना तो एचआरटीसी की बसें ओर ना ही निजी बसें चल पा रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल ही लोग अपने घरों से कार्यालय ओर अपने काम के लिए निकलने के लिए मजबूर रहे। सड़को पर जग़ह जगह वाहन फंसे हुए है और इन्हें कश्मीरी खानों की मदद से धक्का लगा कर निकाला जा रहा है। बर्फबारी के चलते दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं तो दुकानों तक पहुंच गई है जिससे लोगों को राहत मिली है।


Conclusion:हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे है और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है। जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मशीनरी तो सड़कों पर लगी है लेकिन लगातार जो बर्फ़बारी हो रही है वह दिक्क़ते अब पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.