शिमला: हिमचाल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 1 फरवरी यानी कल (मंगलवार) से (Vaccine for Teenagers in Himachal) लगेगी. पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद सरकार ने अब दूसरी डोज की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र से बच्चों के लिए साढ़े तीन लाख डोज स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच चुकी हैं. ऐसे में पहली डोज के लिए जो केंद्र बनाए गए थे, उतने ही केंद्रो में बच्चों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जाएगी.
प्रदेश के लगभग 2,797 स्कूलों में यह टीके लगाए जाएंगे. प्रदेश में 35,7450 बच्चों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा था, जो कि पूरा हो चुका है. शहर के स्कूलाें में बच्चों काे अब काेराेना की दूसरी डाेज (Second dose of Vaccine for Teenagers) लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शेड्यूल तैयार कर लिया है. एक फरवरी से 10 फरवरी तक वैक्सीनेशन काे लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
इस दाैरान शिमला शहर के 45 स्कूलाें में 15 से 18 साल तक के बच्चाें काे वैक्सीन (Teenagers Vaccination in Himachal) लगाई जाएगी. इसके लिए सभी स्कूलाें काे भी सूचित कर दिया गया है. संबंधित एरिया के पीएचसी में तैनात चिकित्सकाें काे इसकी जिम्मेदारी साैंपी गई है कि वह समय पर वैक्सीन लगाने के लिए वहां पर टीम भेंजे, ताकि बच्चाें काे समय पर काेराेना की दूसरी डाेज लगाई जा सके. इसके अलावा स्कूल टीचर और अभिभावकों की भी जिम्मेदारी हाेगी कि हर बच्चे काे पहली डाेज की तरह दूसरी डाेज भी लगाई जाए.
कब कहां लगेगी वैक्सीन
एक फरवरी: हैप्पी माॅडल स्कूल संजाैली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू माॅडल स्कूल टूटीकंडी.
दाे फरवरी: हाई स्कूल चाैड़ा मैदान, जीएसएसएस बालूगंज, जीएसएसएस फागली और जीएसएसएस समरहिल.
तीन फरवरी: जीएसएसएस लक्कड़ बाजार, जीएसएसएस संजाैली, ब्वाॅयज स्कूल लालपानी.
चार फरवरी: हाई स्कूल जाखू, हाई स्कूल अन्नाडेल, हाई स्कूल कैथू, हाई स्कूल कृष्णानगर, हाई स्कूल नवबहार और हाई स्कूल भराड़ी.
पांच फरवरी: ऑकलैंड ब्वाॅयज और गर्ल्स स्कूल, लाैरेटाे पब्लिक स्कूल, चैप्सली स्कूल, ताराहाॅल स्कूल और डीएवी लक्कड़ बाजार.
सात फरवरी: जीएसएसएस छाेटा शिमला और पाेर्टमाेर स्कूल.
आठ फरवरी: तिब्बतियन स्कूल छाेटा शिमला, बीसीएस स्कूल, सेंट एडवर्ड स्कूल, सरस्वति विद्या मंदिर, शिमला पब्लिक स्कूल खलीणी.
नाै फरवरी: एसपीएम माॅडल स्कूल मलियाना, सेंट थाॅमस स्कूल, एसडी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, केवी जाखू और माेनाल पब्लिक स्कूल संजाैली.
दस फरवरी: माेनाल एसएस स्कूल संजाैली, चैल्सी स्कूल, आर्य समाज स्कूल लाेअर बाजार और सेंट एक्सीवियर स्कूल मलियाना.
बता दें कि शिमला शहर के स्कूलाें में छात्राें काे काेराेना की पहली डाेज जनवरी में लगाई गई थी. एक जनवरी से यह अभियान शुरू हुआ था. बच्चों के लिए दूसरी डाेज अब 28 दिन बाद लगाई जानी है. हालांकि स्कूलाें में अभी छुट्टियां चल रही रही हैं, लेकिन 14 फरवरी से स्कूल भी खुल सकते हैं. ऐसे में विभाग स्कूल खुलने से पहले सभी छात्राें काे काेराेना की दूसरी डाेज लगाना चाहता है. ताकि स्कूलाें में काेराेना संक्रमण यदि फैलता भी है ताे बच्चाें में इसका खतरा कम रहे.
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि शहर के स्कूलाें में एक से 10 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत शहर के 45 स्कूलाें काे चिन्हित किया गया (Vaccination centers for children in shimla) है. इन स्कूलाें में 10 हजार से ज्यादा 15 से 18 साल तक के स्कूली छात्राें काे काेराेना की दूसरी डाेज लगाई जाएगी. इसके लिए सभी पीएचसी में तैनात डाॅक्टराें और स्कूल प्रिंसिपलाें काे सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दुकानों का समय बढ़ाने पर कुल्लू के दुकानदारों ने सरकार का जताया आभार, नाइट कर्फ्यू में नहीं मिली राहत