रामपुरः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है. सैंपलिंग तेजी से किया जा रहा है. वहीं, कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
चैत्र नवरात्रों को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावना
चैत्र नवरात्रों में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है. नवरात्रों को लेकर रामपुर एसडीएम ने भीमा काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों के प्रबंधनों के साथ बैठक की. इस दौरान कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
एसडीएम रामपुर ने दिए निर्देश
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि चैत्र नवरात्रों तो देखते हुए प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी को कोरोना गाइनलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मंदिर में हवन और भंडारे पर पूर्व पाबंदी रहेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेंसर वाले नल लगाए जा रहे हैं.
विश्व हिन्दू परिषद ने उठाई ये मांग
वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत महामंत्री देव कुमार नेगी का कहना है कि पिछले एक वर्ष से कोरोना के चलते कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है. धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन भी बाधित हुए हैं. उन्होंने कोरोना के चलते प्रभावित हुए पंडितों और पुजारियों की सरकारी स्तर पर सहायता की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: मनाली में सुसाइड प्वाइंट से पर्यटक ने लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू