किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा एसडीएम मेजर अवनिन्दर शर्मा ने रिकांगपिओ समेत सभी चिकित्सालयों के डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों व पुलिस जवानों को कोरोना जंग में जिला की सुरक्षा दीवार बताते हुए उन सभी वीरों का इस मुसीबत की घड़ी में काम करने पर धन्यवाद किया है.
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि आज देश प्रदेश के साथ किन्नौर मे कोरोना वायरस के चलते डाक्टर ,पुलिस व सफाई कर्मचारी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहें हैं, जिनकी वजह से हम सभी अपने घरों में सुरक्षित बैठे हुए हैं. ऐसे में इन सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मान देना चाहिए ताकि इस मुसीबत की घड़ी में इनका भी हौसला बढ़े.
बता दें कि जिला किन्नौर में क्षेत्रीय चिकित्सालयों व जितने भी इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर्स में दिन रात डाक्टर्स बाहरी राज्यों व जिलों से आए लोगो की जांच के साथ उनकी देखरेख में लगे हुए हैं. वही पुलिस जवान भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस के जंग में जल्द ही देश, प्रदेश व किन्नौर को इस बीमारी से छुटकारा मिल सके.