रामपुर: उपमंडल रामपुर में वीरवार को प्रशासन ने मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और खाद्य आपूर्ति नागरिक इंस्पेक्टर धनवीर ठाकुर मौजूद रहे.
रेट लिस्ट लगाना जरुरी
एसडीएम ने सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में जाकर उनकी रेट लिस्ट की भी जांच की. इस बीच जिन दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगी थी उन्हें लगाने की भी हिदायत दी गई. बाजार में जो लोग बेवजह घूमते हुए पाए गए, उनसे भी कड़ी पूछताछ की गई और बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई.
लोगों से अपील
बता दें कि रामपुर उपमंडल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है. ऐसे में लगातार लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन लगातार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बहार निकलें. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी पढ़ें: ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर