ठियोगः कोरोना वायरस को लेकर ऊपरी शिमला में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. शनिवार को एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने मतियाना में औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर अपनी टीम को साथ में लेकर एसडीएम ने बाजार में निजी व परिवहन की बसों की सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को जांचा.
इसके साथ ही बाजार में दुकानदारों और होटल के संचालकों से ज्यादा भीड़ इकट्ठा न करने के निर्देश दिए. इसके अलावा बाजार में आए लोगों से भी आपस मे दूरी रखने की अपील की और रविवार के जनता कर्फ्यू को लेकर भी एसडीएम ने लोगों से घरों से न निकलने की अपील की. साथ ही स्थानीय प्रशासन की ओर से गाड़ियों में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को जनता कर्फ्यू में घरों से न निकलने को लेकर संदेश दिया.
एसडीएम कृष्ण कुमार ने कहा की प्रदेश में कोरोना के दो मामले आ गए हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं, व्यापार मंडल ठियोग और हलवाई ढाबा यूनियन ने भी बन का एलान किया है. हालांकि सोमवार के बंद को लेकर फैसला कल लिया जाएगा.
पढ़ेंः देवभूमि हिमाचल हुई शर्मसार, सिरमौर में 7 साल की बच्ची से गैंगरेप