ETV Bharat / state

सेब सीजन को लेकर SDM आनी ने की बैठक, विभागों को तैयार रहने के दिए निर्देश

सेब सीजन शुरू होने से पहले प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी संबंध में एसडीएम आनी चेत सिंह ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें सेब सीजन को लेकर सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए.

SDM Anni meeting regarding apple season
फोटो
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:14 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में जल्द ही सेब सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में प्रशासन ने अभी से सेब सीजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आनी और खेगसू सब्जी मंडी में इस साल सेब सेब सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही बिक पाएगा.

सेब सीजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम आनी चेत सिंह ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सेब शाम के छह से रात के 9 बजे तक अनलोड होगा और उसके बाद मंडी को बंद कर दिया जाएगा. बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को सेब सीजन से पहले सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक के दौरान एनएच अथॉरिटी को सैंज से लेकर लुहरी तक सड़क को दुरुस्त करने और कुछ पासिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह एनएच पर किसी भी तरह का मलवा न हो इसके लिए भी एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग को लुहरी से लेकर खेगसू से मलवा हटाने को कहा गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे.

एसडीएम ने बैठक के दौरान आढ़ती एसोसिएशन को निर्देश देते हुए कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि बाहर से आने वाले आढ़ती और लोग मंडी में क्वारंटीन ना किए जाए. बैठक में मजदूरों की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान एसडीएम ने पुलिस विभाग को भी ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

एसएचओ आनी ने जानकारी देते हुए कहा कि खेगसू मंडी में सेब सीजन के दौरान पुलिस के अतिरिक्त जवान भी तैनात रहेंगे. बैठक में एसडीएम चेत सिंह ने उम्मीद जताई कि बागवानों को सेब मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी.

बैठक में एसडीएम चेत सिंह के अलावा बीडीओ आनी जीसी पाठक, एनएच के एसडीओ सुनील गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय शर्मा, जेई आरएम शर्मा, एसएचओ आनी बीआर मैहता सहित आढ़ती एसोसिएशन खेगसू, आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन, विभिन्न सेब उत्पादक और ट्रक ऑपरेटर के सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के जमुली में ठेका बंद होते ही अवैध शराब का धंधा शुरू, एक गिरफ्तार

रामपुर: जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में जल्द ही सेब सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में प्रशासन ने अभी से सेब सीजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आनी और खेगसू सब्जी मंडी में इस साल सेब सेब सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही बिक पाएगा.

सेब सीजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम आनी चेत सिंह ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सेब शाम के छह से रात के 9 बजे तक अनलोड होगा और उसके बाद मंडी को बंद कर दिया जाएगा. बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को सेब सीजन से पहले सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक के दौरान एनएच अथॉरिटी को सैंज से लेकर लुहरी तक सड़क को दुरुस्त करने और कुछ पासिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह एनएच पर किसी भी तरह का मलवा न हो इसके लिए भी एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग को लुहरी से लेकर खेगसू से मलवा हटाने को कहा गया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे.

एसडीएम ने बैठक के दौरान आढ़ती एसोसिएशन को निर्देश देते हुए कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि बाहर से आने वाले आढ़ती और लोग मंडी में क्वारंटीन ना किए जाए. बैठक में मजदूरों की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के दौरान एसडीएम ने पुलिस विभाग को भी ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

एसएचओ आनी ने जानकारी देते हुए कहा कि खेगसू मंडी में सेब सीजन के दौरान पुलिस के अतिरिक्त जवान भी तैनात रहेंगे. बैठक में एसडीएम चेत सिंह ने उम्मीद जताई कि बागवानों को सेब मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी.

बैठक में एसडीएम चेत सिंह के अलावा बीडीओ आनी जीसी पाठक, एनएच के एसडीओ सुनील गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय शर्मा, जेई आरएम शर्मा, एसएचओ आनी बीआर मैहता सहित आढ़ती एसोसिएशन खेगसू, आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन, विभिन्न सेब उत्पादक और ट्रक ऑपरेटर के सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी के जमुली में ठेका बंद होते ही अवैध शराब का धंधा शुरू, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.