शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस ने एक बार फिर अपने पांव पसार दिए हैं. बरसात के कारण हिमाचल में स्क्रब टायफस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. स्क्रब टायफस से इस साल अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 207 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक बिलासपुर में 79, चम्बा में 6, हमीरपुर में 38, कांगड़ा में 43, शिमला में 7, सोलन में 2, कुल्लू में 1 किन्नौर और सिरमौर में भी1-1 मामला पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि स्क्रब टायफस के दौरान मरीजों में तेज बुखार 104 से 105 डिग्री तक, जोड़ों में दर्द, कंपकंपी के साथ बुखार, अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना जैसे लक्षण पाए जाने पर सीधे डॉक्टर से संपर्क करें.
आपको बता दें कि प्रदेश में स्क्रब टायफस से 2016 में कुल 1175 मामले पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 37 लोगों की स्क्रब टायफस से मौत हो गई थी. 2017 में 1484 मामले पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 32 लोगों की मौत हो गई थी. 2018 में 1940 मामले पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 21 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो गई थी.
स्क्रब टायफस के लक्षण
तेज बुखार 104 से 105 डिग्री तक
जोड़ों में दर्द, कंपकंपी के साथ बुखार
अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना
अधिक संक्रमण, गर्दन, बाजुओं के नीचे गिल्टियां होना