शिमला: शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के बाद हिमाचल में स्कूल खोलने के लेकर फैसला लिया गया.
मंत्रिमंडल ने हिमाचल में एक फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया. 21 जनवरी तक पंचायती राज चुनाव में शिक्षक व्यस्त हैं. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद स्कूलों में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया होगी. इसके बाद एक फरवरी से प्रदेश में स्कूल कॉलेज खोले जाएंगे.
कैबिनेट में ये फैसला लिया गया कि एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल खोले जाएंगे. इसमें 5वीं, 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं नियमित आयोजित होंगी.
ग्रीष्मकालीन जिलों के स्कूलों में 27 जनवरी से शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल आना होगा. इसके अलावा शीतकालीन वाले स्कूलों में 12 फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी.
विंटर की छुट्टियां खत्म होने के बाद 8वी से 12वीं की कक्षाएं नियमित शुरू कर दी जाएंगी. एक फरवरी से आईटीआई, पॉलिटेक्निक-इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुल जाएंगे. वहीं, आठ फरवरी से सभी डिग्री कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.