शिमला: राज्यसभा में मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने केंद्र सरकार को बधाई दी है. सतपाल सत्ती ने कहा कि धारा 370 जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंकवाद व देशद्रोही ताकतों को बढ़ावा देने का आधार बन चुकी थी.
सतपाल सत्ती ने कहा कि आज देश का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर दो-तीन राजनीतिक परिवार हैं, जिन्होंने धारा 370 का लाभ उठा कर प्रदेश को लूटा. आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसे राजनेताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
सत्ती ने कहा कि धारा 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर के अंदर आतंकवाद समाप्त होगा और राज्य में विकास होगा. वहीं, वहां के गरीब लोगों को शिक्षा भी मिलेगी, रोजगार भी मिलेगा, सड़कें भी बनेंगी और शांति आएगी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेता जो खुद को जनता के हितेशी मानते हैं, उनके खुद के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं. जबकि आम जनता के बच्चों को ये नेता आतंकवाद की किताब पढ़ाते हैं.
ये भी पढे़ं-कांग्रेस MLA विनय ने जयराम सरकार पर जड़े आरोप, बोले- BJP सिर्फ अपने ठेकेदारों को पहुंचा रही लाभ
गौरतलब है कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 (1) को छोड़कर 370 के सभी उपबंधों को रद्द करने का प्रस्ताव रखा था. अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष की कई पार्टियां राज्यसभा में जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं. सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्त को देश को संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जा सकती है.
ये भी पढे़ं-कुल्लू में 73वें स्वतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश