शिमला: IGMC में चल रहा लंगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी ने शनिवार को लंगर स्थल का बिजली पानी काटे जाने के विरोध में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा जब तक मेरी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा और कैंसर मरीजों को लंगर देने के लिए बिजली पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है, तबतक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे. इसको आगे भी जारी रखेंगे. (Sarabjeet Singh Bobby)
सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि रविवार को एक बजे के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठेंगे और शहर की जनता को साथ लेकर अपना धरना करेंगे. उन्होंने कहा कि इस काम को उन्होंने शहर की जनता के लिए शुरू किया था. अब यह पूरे प्रदेश की जनता की मदद यहां से होती है. इसे अब किसी भी सूरत में बंद नहीं कर सकते. उनके जीवन का उद्देश्य ही लोगों की सेवा और कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों को भोजन मुहैया कराना है. इस जंग को वह लोगों को साथ लेकर आगे भी जारी रखेंगे.
क्या है लंगर विवाद: सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि प्रशासन लंगर लगाने की जगह को किसी और को देना चाहता है. जिस वजह से उनको बार बार परेशान किया जा रहा है. बार-बार उनका बिजली और पानी कनेक्शन काट दिया जाता है. साथ ही उनका आरोप है कि कुछ लोगों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रशानस उनको परेशान तक रहा है.
पढे़ं- हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर का सूर्य होने जा रहा अस्त: मुकेश अग्निहोत्री
8 साल से कर रहे सेवा: ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी कैंसर अस्पताल में पिछले 8 साल से लंगर लगा रहे हैं. इसमें सैकड़ों मरीज और स्वजन रोजाना यहां पर आकर भोजन करते हैं. इसके अलावा यही सराय भी चलाते रहे हैं. जहां पर लोगों को मुफ्त में सोने की जगह कंबल व रजाई भी दी जाती रही है, पिछले कई समय से इस को लेकर विवाद चला है.