रोहड़ू/शिमला : सड़क की खस्ता हालत इस बार सेब सीजन में बागवानों को परेशान कर सकती है. हाटकोटी-रोहड़ू सड़क मार्ग की हालत पर मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक निहारी के पास करीब 3 किलोमीटर सड़क की हालत खस्ता है. अगर समय रहते सड़क मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो बागवानों को सेब मंडियों में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
हर साल होती मुसीबत
हर साल सेब सीजन में खराब सड़क के चलते बागवानों की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू सडक मार्ग करीब डेढ़ दशक से खस्ताहलत में है. रोहड़ू -शिमला सड़क मार्ग जहां अप्पर शिमला की लाइन मानी जाती है. शिमला के कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू ,चिड़गांव समेत डोडरा क्वार को भी शिमला जिले से जोड़ती है. सड़क को लेकर समय-समय पर राजनीति भी अपना रंग दिखाती रही. इसी वजह से कई जगहों का काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है.
सभी पुलों का काम अधूरा
ठियोग -हाटकोटी सड़क मार्ग पर करीब डेढ़ दशक पहले डबल लेन का काम शुरू हुआ था, लेकिन आज भी सड़क का काम अधूरा है. सड़क निर्माण का पहला ठेका चीनी कंपनी को मिला था. कंपनी ने आधा काम करने के बाद प्रोजेक्ट को छोड़ दिया. इसके बाद ठेका सीनसी कंपनी को मिला. जयराम सरकार आने पर 90 प्रतिशत काम होने के बाद ठेका फिर निरस्त कर दिया गया. आज इस सड़क पर बनने वाले तकरीबन सभी पुल अधूरे हैं. काम काफी धीमी गति से कही-कहीं चल रहा है. स्थानीय निवासी नितिन ने बताया कि रोड की हालत काफी खबाब हो चुकी. इस तरफ ध्यान देकर इसकी हालत जल्द सुधारना चाहिए, ताकि बागवानों को सेब सीजन में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ महिला कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन