शिमला: ढली चौक पर जल्द ही जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है. 15 करोड़ रुपये का बजट इसके लिए रखा गया है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से ढली-मशोबरा सड़क को 20 मीटर चौड़ा करेगा. सड़क पर बनी सभी पुरानी दुकानों को पीछे हटाया जाएगा. वीरवार को स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने संजौली से लेकर ढली तक के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. सड़क को चौड़ा करने का काम राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है.
![Road will be widened from 15 crores under smart city in dhali of Shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlasmartcitydhalichok-img-hp10009_19112020205535_1911f_1605799535_614.jpg)
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि काम में तेजी लाएं और जिससे 2021 में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ने मशोबरा-ढली सड़क पर सड़क को चौड़ा करने के लिए लग रहे डंगे को 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
90 फीसदी डंगे का काम पूरा हो चुका है. बाइफ्रिकेशन पर लग रहे इस डंगे से सड़क चौड़ी हो जाएंगी और यहां पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक करोड़ 34 लाख रुपये इस डंगे पर खर्च किए गए हैं.
इसके अलावा संजौली-आइजीएमसी पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया गया. कार्य की गुणवत्ता जांची गई और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. प्रबंध निदेशक ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए कि काम जल्द करने के लिए लोकेशनों पर मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए.