शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई सड़क हादसे सामने आए हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं नासूर बन गई हैं. देवभूमि को सड़क हादसे मौत के घाव दे रही हैं. हिमाचल में सड़क हादसों में रोजाना औसतन तीन लोग मौत का शिकार होते हैं. हादसों के मुख्य कारणों में इंसानी लापरवाही सामने आई है. वहीं, कुछ हादसे तकनीकी खामी की वजह से सामने आते हैं. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाती है. आपको यहां बताएंगे बीत कुछ दिनों में अलग- अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों के बारे में जिसमें करीब 1 दर्जन लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
निचार में खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 2 घायल: ताजा घटना किन्नौर जिले की है. यहां पर शनिवार रात को निचार के एकलव्य स्कूल मार्ग के समीप एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सवार थे जिसमें दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार निचार की ओर जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया. हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें महात्मा गांधी खनेरी अस्प्ताल में रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 26-बी 4000 में सवार चार लोग देर रात भावानगर से निचार की ओर जा रहे थे कि अचानक एकलव्य स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी. जिससे दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए. दुर्घटना में मृतक व घायल दो लोग जिला के निचार व दो अन्य रोकचारंग गांव के बताए जा रहे हैं.
परवाणू में बीच सड़क पर धू-धू कर जली कार: शनिवार शाम ही परवाणू-पिंजौर बाईपास पर टिपरा के समीप चलती कार में आ लग गई. गनीमत यह रही कि घटना में कार में सवार सभी सुरक्षित हैं. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाया. कार में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. परवाणू पुलिस टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार जीरकपुर-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू टोल टैक्स बैरियर के पास चंडीगढ़ से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे. जैसे ही कार HR49D-6828 टिपरा के समीप पहुंची तो अचानक आग लग गई. कार से धुआं उठता देख कार में सवार सभी बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए. देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. कार में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए. वहीं, अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
सुंदरनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी कार: बीते कल यानी शनिवार को ही मंडी जिले के बल्ह में देर रात सड़क हादसा पेश आया. जहां सुंदरनगर के सोहर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार देर रात करीब दस बजे विकास ठाकुर,गांव सोहर, डाकघर बरोटी, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी कार नंबर HP 29A-7286 पर सवार होकर सुंदरनगर की ओर आ रहा था. इस दौरान किरतपुर मनाली फोरलेन पर देव श्री बाला कामेश्वर फिलिंग स्टेशन के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के बाई तरफ कार टक्कर मार दी और कार ट्रक के नीचे घुस गई. जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज नेरचौक उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुल की रेलिंग तोड़ सुकेती खड्ड में गिरा टिप्पर: बीते शुक्रवार की रात जिला मंडी में एक टिप्पर पुल से सुकेती खड्ड में जा गिरा. हादसे के समय टिप्पर में दो लोग मौजूद थे. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा शुक्रवार की रात करीब 10 बजे का है. टिप्पर घराट में एक पुल से गुजर रहा था कि तभी टिप्पर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सुकेती खड्ड में जा गिरा. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के समय दो टिप्पर में दो लोग थे. एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरे व्यक्ति का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल की पहचान 27 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है जो चढियारा गांव, तहसील सदर के रहने वाला है.
सिरमौर में कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 1 घायल: 16 जनवरी को जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के तहत अरट गांव के समीप एक कार नंबर एचपी 03-3060 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा देर रात पेश आया. देर रात हुए इस हादसे में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. कार बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष की थी. अरट गांव के रहने वाले संगड़ाह बीडीसी के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के भतीजे 23 वर्षीय कृष्ण शर्मा सहित 22 वर्षीय पंकज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में मौजूद संगड़ाह के 14 वर्षीय किशोर राघव को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.