शिमला: राजधानी शिमला में अब रविवार को भी दुकानें, ढाबे, रेस्टोरेंट और सब्जी मंडी खुली रहेंगी. जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानों को खुला रखने की अनुमति दे दी है. साथ ही इस दौरान कोविड के लिए जारी निर्देशों के पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
शिमला शहरी एसडीएम ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, कोरोना के चलते अभी तक ढाबे और अन्य दुकानें रविवार को साढ़े 12 बजे तक ही खुली रखी जा रही थी और अन्य दिनों में ढाबे और रेस्टोरेंट को 8 बजे तक का समय खोलने का दिया गया है, जबकि अन्य दुकानों को 7 बजे के तक ही खोलने की अनुमति दी गई है.
वहीं, शहर में पर्यटकों की आमद को देखते हुए ढाबा और रेस्टोरेंट मालिक रविवार को शाम तक ढाबे खोलने की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कार्यकाल का एक साल पूरा, राजभवन में रोपा चिनार का पौधा