ETV Bharat / state

राजधानी में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर झूमे कृष्ण भक्त - लोअर बाजार शिमला

राजधानी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में नॉर्थ इंडिया के इस्कोन मंदिरों से आए श्रद्धालूओं ने भाग लिया. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर झूमे श्रद्धालु

राजधानी में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 11:12 PM IST

शिमला: राजधानी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में नॉर्थ इंडिया के इस्कोन मंदिरों से आए श्रद्धालूओं ने भाग लिया. ये आयोजन गंज बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में किया गया.रथ यात्रा शिमला सीटीओ से लोअर बाजार होते हुए शेरे पंजाब तक निकाली गई. भगवान जगन्नाथ की यात्रा में रथ को भव्य तरीके से सजाया गया था. रथ यात्रा को भजन कीर्तन की धुनों के साथ सीटीओ से रवाना किया गया.

राजधानी में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा

यात्रा में शामिल श्रद्धालूओं ने बताया कि श्री जगन्नाथ महादेव की रथ यात्रा जगन्नाथ पूरी में हजारों साल से होती आ रही है. शिमला में इस रथ यात्रा का आयोजन छठवीं बार हो किया गया. ये यात्रा इस्कोन मंदिर चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य यात्रा को शिमला में पहचान दिलाना है. यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र की मूर्तियां विराजमान की गई.

इस यात्रा के दौरान काफी संख्या में इस्कोन मंदिर से आए कृष्ण भक्तों ने भाग लिया. रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ और नॉर्थ इंडिया के पारंपरिक वाद्य यंत्र मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, जिनकी धुनों पर कृष्ण भक्तों ने खूब नृत्य किया.

शिमला: राजधानी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में नॉर्थ इंडिया के इस्कोन मंदिरों से आए श्रद्धालूओं ने भाग लिया. ये आयोजन गंज बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में किया गया.रथ यात्रा शिमला सीटीओ से लोअर बाजार होते हुए शेरे पंजाब तक निकाली गई. भगवान जगन्नाथ की यात्रा में रथ को भव्य तरीके से सजाया गया था. रथ यात्रा को भजन कीर्तन की धुनों के साथ सीटीओ से रवाना किया गया.

राजधानी में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा

यात्रा में शामिल श्रद्धालूओं ने बताया कि श्री जगन्नाथ महादेव की रथ यात्रा जगन्नाथ पूरी में हजारों साल से होती आ रही है. शिमला में इस रथ यात्रा का आयोजन छठवीं बार हो किया गया. ये यात्रा इस्कोन मंदिर चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य यात्रा को शिमला में पहचान दिलाना है. यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र की मूर्तियां विराजमान की गई.

इस यात्रा के दौरान काफी संख्या में इस्कोन मंदिर से आए कृष्ण भक्तों ने भाग लिया. रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ और नॉर्थ इंडिया के पारंपरिक वाद्य यंत्र मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, जिनकी धुनों पर कृष्ण भक्तों ने खूब नृत्य किया.

Intro:राजधानी शिमला में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को भव्य तरीके से निकाला गया। इस रथ यात्रा का आयोजन इस्कोन की ओर से किया गया जिसमें नॉर्थ इंडिया के इस्कोन मंदिरों से आए लोगों ने भाग लिया। शिमला के गंज बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में इस आयोजन को किया गया जिसके तहत रथ यात्रा शिमला सीटीओ से लोअर बाज़ार से शेरे पंजाब तक निकाली गई। भगवान जगन्नाथ जी की इस यात्रा में रथ को भव्य तरीके से सजाया गया और इसमें भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को सजाकर इस रथ यात्रा को सीटीओ से भजन कीर्तन की धुनों पर रवाना किया गया।


Body:जगन्नाथ परिवार के सदस्य ने कहा कि श्री जगन्नाथ महादेव की रथ यात्रा जगन्नाथ पूरी में हजारों हज़ारो साल से होती आ रही है। इस छटवीं बार है कि इस रथ यात्रा का आयोजन शिमला में किया जा रहा है । यह रथ यात्रा इस्कोन मंदिर चंडीगढ़ से आयोजित की गई है। इस रथ यात्रा को शिमला में करने का उद्देश्य यही है की यहां भी इस रथ यात्रा को पहचान मिले और पर्यटन की दृष्टि से भी इस रथ यात्रा का लाभ मिल सके। यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ में भगवान जगन्नाथ,माता सुभद्रा ओर बलभद्र की मूर्तियां विराजमान की गई ।


Conclusion:इस यात्रा के दौरान काफी संख्या में इस्कोन मंदिर से आए कृष्ण भक्तों ने भाग लिया। रथ यात्रा ने मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान जगन्नाथ का रथ ओर नॉर्थ इंडिया के पारंपरिक वाद्य यंत्र रहे जिनकी धुनों पर कृष्ण भक्त जमकर नाचे। डीसी ऑफिस से होते हुए यह रथ यात्रा शेरे पंजाब से वापिस गंज बाज़ार स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंची, जहां भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गई। रथ यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की गई।

नोट:बाइट मेल पर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.