रामपुरः कर्फ्यू के दौरान रामपुर उपमंडल में सब्जियों के मनमाने दामों पर बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. प्रशासन ने सभी सब्जी विक्रेताओं को तय रेट लिस्ट पर सब्जी बेचने के आदेश दिए हैं. साथ ही उपमंडल के के क्षेत्रों में सभी सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकान के आगे प्रशासन की ओर से जारी रेट लिस्ट लगानी होगी. जिससे लोगों को सही जानकारी मिल सके.
किसी भी प्रकार की शिकायत प्रशासन को मिलने पर उस सब्जी विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने आलू 40 रुपये, प्याज 40 रुपये, लहसुन 130 रुपये, बैगन 30 रुपये, हरी मिर्च 85 रुपये और घीया 40 रुपये प्रति किलो रेट फिक्स किया है.
वहीं, शिमला मिर्च 72 रुपये, मटर 35 रुपये, अदरक 140 रुपये, पालक 15 रुपये, फूलगोभी 35 रुपये, गोभी 20 रुपये, भिंडी 95 रुपये, गाजर 35 रुपये जबकि फलों में केला 75 रुपये दर्जन, संतरा 90, खीरा 30 रुपये, तरबूज 43 रुपये और पपीता 55 रुपये है. इससे अधिक दाम में बेचने पर कार्रवाई होगी.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग रामपुर के अधिकारी धनवीर ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ने सब्जियों के रेट तय कर दिए हैं. तय रेट से अधिक दामों पर बेचने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
पढ़ेंः कोविड-19 संकट: राहत बनकर आए राजस्व घाटा अनुदान के 952 करोड़, कर्ज लेने से बच गया हिमाचल