शिमला : उपमंडल चौपाल में 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसका खुलासा 3 माह बाद हुआ है. नेपाली मूल की नाबालिग के साथ इस वारदात को अंजाम देने का उसके आरोप मकान मालिक पर लगा है.
बीते दिन लड़की के पेट में दर्द की शिकायत पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि लड़की गर्भवती है. जिसके बाद लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
38 साल विवाहित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके रिमांड पर ले लिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है.