ETV Bharat / state

रामपुर में सतलुज नदी में मिला ITI के छात्र अंकुश का शव, जगातखाना पुल से लगाई थी छलांग - रामपुर लोकल न्यूज़

राजधानी शिमला के रामपुर में आईटीआई चाटी के छात्र का शव बरामद हो गया है. पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से निकाला है. छात्र अंकुश की उम्र 19 साल थी. (rampur iti student dead body found)

rampur iti student dead body found
रामपुर में सतलुज नदी में मिला छात्र अंकुश का शव
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:34 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में मंगलवार को आईटीआई चाटी के छात्र का शव मिला. बता दें कि शुक्रवार 31 मार्च को स्टूडेंट ने जगातखाना पुल से सतलुज नदी में छलांग लगाई थी. मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया.

19 साल का था छात्र: युवक की पहचान अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार गांव सुदाली डाकखाना नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 19 साल के तौर पर हुई है. अकुंश कुमार ITI चाटी जिला कुल्लू में ट्रेनिंग कर रहा था और इसी की ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ब्रो में हुई थी. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है.

लोगों ने SDM रामपुर से लगाई थी गुहार: गौरतलब है कि पिछले कल सोमवार को नरेण पंचायत के लोगों ने SDM रामपुर से गुहार लगाई थी कि शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया जाए और उसकी तलाश की जाए. उसी के उपरांत मंडी से गोताखोर रामपुर पहुंचे अपना सर्च ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों ने आज युवक की तलाश सतलुज नदी में की और शव को सतलुज नदी से बरामद कर लिया है.

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में मंगलवार को आईटीआई चाटी के छात्र का शव मिला. बता दें कि शुक्रवार 31 मार्च को स्टूडेंट ने जगातखाना पुल से सतलुज नदी में छलांग लगाई थी. मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया.

19 साल का था छात्र: युवक की पहचान अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार गांव सुदाली डाकखाना नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 19 साल के तौर पर हुई है. अकुंश कुमार ITI चाटी जिला कुल्लू में ट्रेनिंग कर रहा था और इसी की ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ब्रो में हुई थी. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है.

लोगों ने SDM रामपुर से लगाई थी गुहार: गौरतलब है कि पिछले कल सोमवार को नरेण पंचायत के लोगों ने SDM रामपुर से गुहार लगाई थी कि शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया जाए और उसकी तलाश की जाए. उसी के उपरांत मंडी से गोताखोर रामपुर पहुंचे अपना सर्च ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों ने आज युवक की तलाश सतलुज नदी में की और शव को सतलुज नदी से बरामद कर लिया है.

Read Also- मनाली में बर्फबारी से बढ़ी फिसलन, फंस रही सैकड़ों गाड़ियां, पुलिस जवानों को रही दिक्कत

Read Also- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज का सिविल कोर्ट बहाल, हाई कोर्ट ने जारी की अधिसूचना

Read Also- हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन सुंदरनगर का ऑक्सीजन प्लांट सर्विसिंग नहीं होने के कारण बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.