रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर की मुनिश पंचायत में आज सुबह एक एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई. सुबह करीब 8 बजे एचआरटीसी बस मुनिश से रामपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान बस की ब्रेक फेल हो गई और बस मुनीश से 100 मीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस सवार 25 यात्रियों को चोट आई हैं.
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जैसे ही बस एक्सीडेंट की सूचना आसपास के क्षेत्र में लोगों को लगी, वह मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकला. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल को भेज दिया.
ग्राम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास ने बस दुर्घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब हुआ है. हादसे के वक्त बस में 25 लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आई हैं. घायलों को उपचार के लिए तकलेच अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि बस की ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. प्रधान ने बताया कि हर बार एचआरटीसी द्वारा मुनिश के लिए खटारा बस भेजी जाती है. कभी बस को धक्के लगाकर स्टेशन पहुंचाना पड़ता है तो, कभी बस की ब्रेक फेल हो जाती है.
उन्होंने बताया कि कई बार परिवहन विभाग से आग्रह किया गया है कि बसों की हालत को सुधारा जाए, लेकिन न तो रामपुर के विधायक इस और कोई ध्यान दे रहे हैं और न ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री इस पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुनिश में ही नहीं इस तरह के मामले विभिन्न स्थानों पर भी सामने आ रहे हैं, जहां पर आधे रास्ते में ही बस हादसे का शिकार हो जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला के रोहड़ू में पिकअप खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौके पर मौत