ETV Bharat / state

रामपुर के उरमण में जंगल की आग से एक घर जलकर राख, गाय भी जिंदा जली

Rampur Fire News: रामपुर की मुनिश पंचायत में आग लगने के कारण गांव उरमण में एक घर जलकर राख हो गया. वहीं, एक गाय भी जिंदा जल गई. पढ़ें पूरी खबर...

Rampur Fire News
रामपुर के उरमण में जंगल की आग से एक घर जलकर राख
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 5:46 PM IST

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर की मुनिश पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जंगल में आग लगने के कारण गांव उरमण में एक घर जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग रविवार लगभग 11 के करीब लगी. जब घर से काम करने के लिए मकान मालिक बाहर गए थे और घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. इस दौरान घर के समीप लगे जंगल में आग इतनी अधिक भड़क गई कि उनके घर को भी जला कर राख कर दिया. जिसमें एक गाय भी जिंदा जल गई.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास ने बताया कि दौलत राम पुत्र थैलु राम गांव उरमण तहसील रामपुर जिला शिमला का दो कमरों का घर जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि यह आग उस समय लगी जब दौलत राम के घरवाले अपने काम से बाहर गए थे और गाय को अंदर ही बंद कर रखा था. घर अकेले में होने के कारण किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं लगी कि घर के पास जंगल से आग घर तक पहुंच गई और घर इसकी चपेट में आने वाला है. जब काम करने के बाद परिवार घर को लौटे तो पाया कि घर के साथ दूध देने वाली गाय भी जल गई है. ऐसे में परिवार को भारी नुकसान हुआ है और दौलत राम का परिवार बेघर हो चुका है. प्रधान ने बताया कि इस बारे में राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है और टीम मौके पर पहुंच गई है.

वहीं, बता दें कि रामपुर उपमंडल के जंगलों में लगातार विभिन्न स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में न तो कोई उचित कदम विभाग द्वारा उठाए जा रहे हैं और न ही लोग आग बुझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में जहां वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं, अब लोगों के घर भी आग की भेंट चढ़ रहे हैं और लोग बेघर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहड़ू के चिड़गांव में 2 मंजिला मकान जलकर राख, आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा है पता

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर की मुनिश पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जंगल में आग लगने के कारण गांव उरमण में एक घर जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग रविवार लगभग 11 के करीब लगी. जब घर से काम करने के लिए मकान मालिक बाहर गए थे और घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. इस दौरान घर के समीप लगे जंगल में आग इतनी अधिक भड़क गई कि उनके घर को भी जला कर राख कर दिया. जिसमें एक गाय भी जिंदा जल गई.

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास ने बताया कि दौलत राम पुत्र थैलु राम गांव उरमण तहसील रामपुर जिला शिमला का दो कमरों का घर जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि यह आग उस समय लगी जब दौलत राम के घरवाले अपने काम से बाहर गए थे और गाय को अंदर ही बंद कर रखा था. घर अकेले में होने के कारण किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं लगी कि घर के पास जंगल से आग घर तक पहुंच गई और घर इसकी चपेट में आने वाला है. जब काम करने के बाद परिवार घर को लौटे तो पाया कि घर के साथ दूध देने वाली गाय भी जल गई है. ऐसे में परिवार को भारी नुकसान हुआ है और दौलत राम का परिवार बेघर हो चुका है. प्रधान ने बताया कि इस बारे में राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है और टीम मौके पर पहुंच गई है.

वहीं, बता दें कि रामपुर उपमंडल के जंगलों में लगातार विभिन्न स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में न तो कोई उचित कदम विभाग द्वारा उठाए जा रहे हैं और न ही लोग आग बुझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में जहां वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं, अब लोगों के घर भी आग की भेंट चढ़ रहे हैं और लोग बेघर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहड़ू के चिड़गांव में 2 मंजिला मकान जलकर राख, आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा है पता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.