ETV Bharat / state

रामपुर में दफ्तरों को बंद करने पर विरोध, भाजपा बोली- सरकार को बधाई की जगह देना पड़ रही चेतावनी - रामपुर में भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

प्रदेश में जयराम सरकार के समय खोले गए दफ्तरों को बंद करने के बाद भाजपा ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. रामपुर में भाजपा मंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर कार्यलयों को वापस नहीं खोला गया तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा. (Rampur BJP Mandal submitted memorandum to SDM)

भाजपा मंडल रामपुर
भाजपा मंडल रामपुर
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:52 PM IST

रामपुर में दफ्तरों को बंद करने पर विरोध

रामपुर बुशहर: कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार से पहले ही राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभागों के कार्यालयों को बंद कर दिया है. सराज में जहां भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है. वहीं, इसी कड़ी में रामपुर में भाजपा ने विरोध जताकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है.

बदले की भावना से किया बंद: भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रसे की सुखविंदर सरकार ने बदले की भावना से काम कर रही है. अभी विधायकों की शपथ भी नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश भर में जयराम सरकार के समय जनता की मांग पर खोले गए कार्यालयों पर ताला जड़ दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि यह समय सरकार को बधाई देने का था, लेकिन सरकार को चेतावनी देना पड़ रही है. (BJP targets Congress in Rampur)

रामपुर में यह बंद: रामपुर में खोले गए सभी संस्थान जैसे उप तहसील ज्यूरी, उप-तहसील थैली - चक्टी, हिमाचल लोग निर्माण विभाग डिवीजन ननखड़ी, सब-डिवीजन खोलीघाट, हिमाचल विद्युत विभाग सब-डिवीजन नीरथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर को बंद किया गया है. ज्ञापन में भाजपा रामपुर मंडल ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी कार्यालयों को जनता हित में वापस खोला जाए नहीं तो कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन सड़कों पर उतरकर करना पड़ेगा. (137 offices closed in Himachal )

137 दफ्तरों पर ताला: हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के समय में बिना किसी बजट और जरूरी सुविधाओं के लिए खोले गए दफ्तरों पर सुखविंदर सिंह सरकार की तालेबंदी जारी है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को पूर्व में खोले 137 दफ्तर को बंद करने के फरमान जारी कर दिया. ये दफ्तर राजस्व और पीडब्लयूडी के हैं, जोंकि 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए थे. इनमें 3 तहसील, 21 सब तहसीलें, पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर, 81 पटवार सर्कल शामिल हैं. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

ये भी पढे़ं : सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को किया डिनोटिफाई, राजस्व और PWD कार्यालयों पर ताला

रामपुर में दफ्तरों को बंद करने पर विरोध

रामपुर बुशहर: कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार से पहले ही राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभागों के कार्यालयों को बंद कर दिया है. सराज में जहां भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है. वहीं, इसी कड़ी में रामपुर में भाजपा ने विरोध जताकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है.

बदले की भावना से किया बंद: भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रसे की सुखविंदर सरकार ने बदले की भावना से काम कर रही है. अभी विधायकों की शपथ भी नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश भर में जयराम सरकार के समय जनता की मांग पर खोले गए कार्यालयों पर ताला जड़ दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि यह समय सरकार को बधाई देने का था, लेकिन सरकार को चेतावनी देना पड़ रही है. (BJP targets Congress in Rampur)

रामपुर में यह बंद: रामपुर में खोले गए सभी संस्थान जैसे उप तहसील ज्यूरी, उप-तहसील थैली - चक्टी, हिमाचल लोग निर्माण विभाग डिवीजन ननखड़ी, सब-डिवीजन खोलीघाट, हिमाचल विद्युत विभाग सब-डिवीजन नीरथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर को बंद किया गया है. ज्ञापन में भाजपा रामपुर मंडल ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी कार्यालयों को जनता हित में वापस खोला जाए नहीं तो कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन सड़कों पर उतरकर करना पड़ेगा. (137 offices closed in Himachal )

137 दफ्तरों पर ताला: हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के समय में बिना किसी बजट और जरूरी सुविधाओं के लिए खोले गए दफ्तरों पर सुखविंदर सिंह सरकार की तालेबंदी जारी है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को पूर्व में खोले 137 दफ्तर को बंद करने के फरमान जारी कर दिया. ये दफ्तर राजस्व और पीडब्लयूडी के हैं, जोंकि 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए थे. इनमें 3 तहसील, 21 सब तहसीलें, पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर, 81 पटवार सर्कल शामिल हैं. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

ये भी पढे़ं : सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को किया डिनोटिफाई, राजस्व और PWD कार्यालयों पर ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.