ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील - Himachal Pradesh Weather Alert

Himachal Pradesh Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, मौसम विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि नदी नालों के करीब ना जाएं. कब मिलेगी बारिश से राहत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Rain in Himachal Pradesh)

Himachal Weather Update
हिमाचल प्रदेश: 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा मौसम का दौर
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:07 PM IST

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई हिस्सों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. कई जिलों से तबाही की खबरें सामने आ रही हैं. कई जगह बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तीन जिलों मंडी, सिरमौर और सोलन में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले के सरकाघाट में 130 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है.

नदी नालों से दूर रहने की अपील: राज्य मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 दिनों तक राज्य के 6 से 7 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. भारी बारिश से फ्लैश फ्लड, भूस्खलन, विजिबिलिटी कम रहना और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.

इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 3 से 4 दिनों तक मानसून की बारिश जारी रहेगी. इस दौरान मानसून की सक्रियता और बढ़ने का अनुमान है. बीते 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में 130 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी जिला मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना समेत कई ऐसे जिले हैं जहां भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन जिलों में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन समेत नदी नाले उफान पर रहेंगे. लिहाजा पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

Himachal Weather Update
शिमला.

फिलहाल नहीं मिलेगा बारिश से राहत: बता दें कि प्रदेश में 3 दिनों से हो रही बारिश के चलते 180 के करीब सड़कें बंद हैं और जगह-जगह लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. खासकर कुल्लू मंडी में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है इस क्षेत्र में सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने का दौर जारी है आने वाले दिनों में भी लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Paonta Sahib: एक ही बारिश ने खोल दी PWD की पोल, पांवटा साहिब में तालाब बनी दोपहरिया खड्ड सड़क

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिनों से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई हिस्सों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. कई जिलों से तबाही की खबरें सामने आ रही हैं. कई जगह बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तीन जिलों मंडी, सिरमौर और सोलन में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले के सरकाघाट में 130 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है.

नदी नालों से दूर रहने की अपील: राज्य मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 दिनों तक राज्य के 6 से 7 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. भारी बारिश से फ्लैश फ्लड, भूस्खलन, विजिबिलिटी कम रहना और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.

इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 3 से 4 दिनों तक मानसून की बारिश जारी रहेगी. इस दौरान मानसून की सक्रियता और बढ़ने का अनुमान है. बीते 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश मंडी जिले के सरकाघाट इलाके में 130 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी जिला मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना समेत कई ऐसे जिले हैं जहां भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन जिलों में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन समेत नदी नाले उफान पर रहेंगे. लिहाजा पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

Himachal Weather Update
शिमला.

फिलहाल नहीं मिलेगा बारिश से राहत: बता दें कि प्रदेश में 3 दिनों से हो रही बारिश के चलते 180 के करीब सड़कें बंद हैं और जगह-जगह लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. खासकर कुल्लू मंडी में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है इस क्षेत्र में सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने का दौर जारी है आने वाले दिनों में भी लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Paonta Sahib: एक ही बारिश ने खोल दी PWD की पोल, पांवटा साहिब में तालाब बनी दोपहरिया खड्ड सड़क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.