शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी का दौर जारी है बीते 24 घंटों के दौरान शिमला किन्नौर लाहौल स्पीति चंबा मनाली में बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई और प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. साथ ही कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी शिमला में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जबकि कुफरी नारकंडा में बर्फबारी हुई है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश में 28 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके चलते फिर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, चंबा में बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने कहा कि बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में भी 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में 26 जनवरी को भी मौसम खराब रहेगा और इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका है, जबकि 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा, लेकिन 28 जनवरी को फिर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सफरी सक्रिय हो रहा है जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
शिमला शहर में बर्फ का इंतजार: हिमाचल प्रदेश में बनेगी कई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, लेकिन राजधानी शिमला में अभी भी बर्फबारी का इंतजार है. बीते दिनों हल्की बर्फ की फाहे जरूर गिरे थे, लेकिन ज्यादा बर्फबारी नहीं हुई है, जबकि जनवरी माह में अब तक तीन से चार बर्फबारी होती रही है. ऐसे में आगामी दिनों में लोगों को यहां पर बर्फबारी होने की उम्मीद है. बता दें कि सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 262 सड़कें अवरुद्ध हैं. रोहतांग दर्रा नेशनल हाईवे-03, जलोड़ी दर्रा नेशनल हाईवे-305 और ग्रांफू से लोसर नेशनल हाईवे-505 पूरी तरह अवरुद्ध है. लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 139 सड़कों पर आवाजाही बंद है.
ये भी पढ़ें- What Is Halwa Ceremony: बजट से पहले बनाया जाता है हलवा, क्या है ये रस्म, पढ़ें विस्तार से