शिमला: प्रचार के अंतिम दिन हिमाचल के सोलन में राहुल गांधी मोदी और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बरसेंगे. राहुल की रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी पदाधिकरियों को भारी भीड़ जुटाने के निर्देश कांग्रेस ने दिए हैं.
कांग्रेस का दावा है कि पीएम मोदी की 13 मई को सोलन में हुई रैली से ज्यादा भीड़ राहुल गांधी की रैली में जुटेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की रैली को लेकर तैयारी की जा रही है सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकरियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और लोगों को लाने को कहा है. उन्होंने कहा कि मोदी की रैली में बीजेपी ने सत्ता और धन बल का प्रयोग किया और आंगनबाड़ी महिला मंडलों पर दबाव बना कर रैली में लाया गया.
राठौर ने कहा कि मोदी हिमाचल में आ कर सोलन मंडी कांगड़ा और सोलन में खाने की बातें करते हैं, लेकिन हिमाचल की जनता उनके खाने की पसंद नहीं जानना चाहता है, बल्कि वो ये बताए कि हिमाचल की जनता से जो वादे किए थे उनका क्या हुआ उनके बारे में उन्हें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में उन्होंने विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन अब उसके बारे में अब कोई बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता उनके बारे में जान चुकी हैं और उनके झांसे में नहीं आने वाली और प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी.