शिमला: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. रविवार 14 जनवरी को ये यात्रा मणिपुर से शुरू होगी. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू भी इस यात्रा में शिरकत करने के लिए शनिवार शाम को गुवाहाटी पहुंच गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू शनिवार शाम को दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचे थे. जहां से वो रविवार सुबह हवाई मार्ग से इंफाल पहुंचेंगे. इसके बाद सुखविंदर सुक्खू राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रविवार रात को ही मुख्यमंत्री के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है. रविवार रात को मुख्यमंत्री दिल्ली के हिमाचल सदन में रहेंगे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. 66 दिनों की इस यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और करीब 6713 किलोमीटर की यात्रा करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कड़गे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी कांग्रेस के लिए इस यात्रा को अहम माना जा रहा है. 66 दिन के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 110 लोकसभा और 337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी युवाओं, महिलाओं समेत कई लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बकायदा एक वेबसाइट जारी की गई है. जहां यात्रा से जुड़ी गतिविधियां और कार्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी. राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिये केंद्र की बीजेपी सरकार के कारण देश में बढ़ रहे आर्थिक असमानता के साथ-साथ धर्म, जाति आदि के आधार पर बढ़ रहे भेदभाव का मुद्दा उठाएंगे. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ भी आवाज बुलंद करेंगे. हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस इस यात्रा के जरिये जनसमर्थन जुटाना चाहती है ताकि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोका जा सके.
इससे पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमाीर से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. 145 दिन की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 145 दिन में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3570 किलोमीटर की यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने क्यों कहा- "अभी तलवारें म्यान में हैं, जब निकालेंगे तो लहूलुहान किया जाएगा"