शिमला: सुक्खू सरकार के एक साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगे. हिमाचल सरकार के एक साल का कार्यक्रम पूरा होने पर कांगड़ा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर कांगड़ा जिले में समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में पहाड़ी राज्य की सभी सीटें जीतने के लिए बेहतर रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कांग्रेस सिर्फ शासन के लिए नहीं, बल्कि नई प्रौद्योगिकियों, नवाचारों और सेवाओं को बेहतर डिलीवरी के साथ राज्य में विकास की गति को तेज करने के साथ 'व्यवस्था परिवर्तन' के लिए सत्ता में आई है. राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करके, 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के पहले चरण की शुरुआत करके और अगले शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी अनिवार्य करके अपनी 10 में से तीन गारंटी पूरी कर ली हैं.
सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 11 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. धर्मशाला पुलिस मैदान में राज्य स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली को 'व्यवस्था परिवर्तन का एक साल' नाम दिया गया है. इसको लेकर सीएम सुक्खू ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विस्तृत चर्चा की.
बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि धर्मशाला में होने वाली रैली में प्रदेशभर से कार्यकर्ता और जनता भाग लेंगे. इस रैली के माध्यम से कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेगी और मिशन 2024 को लेकर हुंकार भरेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जाएगा, ताकि कार्यकर्ता 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर अभी से कार्य करें.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला पुलिस मैदान में होगा सरकार के 1 साल के जश्न का कार्यक्रम, विधायकों को भीड़ जुटाने के निर्देश