शिमला: हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता रघुबीर सिंह बाली भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बाली दो दिन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे और राहुल गांधी के साथ कई किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को चुनावी फीडबैक भी दिया. (Raghubir Bali participates in Bharat Jodo Yatra)
इंदौर और उज्जैन में रहे साथ: यात्रा के दौरान रघुबीर बाली पहले दिन इंदौर और दूसरे दिन उज्जैन में महाकाल मंदिर तक साथ रहे. इस दौरान उन्होंने पांच मिनट हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक राहुल गांधी को लेकर दिया. बता दें कि इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य सिंह भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुके हैं. (Bharat Jodo Yatra)
"यह यात्रा भारत की उम्मीद है": कांग्रेस पार्टी के नगरोटा बगवां उम्मीदवार आरएस बाली ने कहा, "यह यात्रा भारत की उम्मीद है". उन्होंने कहा कि वे अपने नेता और यात्रा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश से नफरत को खत्म करने की जिम्मेदारी ली है. बाली के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा देश को नफरत, विभाजन और अब तक की उच्चतम बेरोजगारी दर के खिलाफ एकजुट करने के लिए वर्तमान समय का सबसे बड़ा आंदोलन है. (Raghubir Bali meeting with Rahul Gandhi )
ये भी पढ़ें : विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी को शपथ समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण