शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार यानि आज शिमला लौटेंगे. मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो गया (Quarantine period of CM Sukhvindar Singh Sukhu) है. ऐसे में मुख्यमंत्री कल शिमला आ रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री चार पांच दिन अभी लोगों से नहीं मिलेंगे. वह अधिकारियों से उनको दिए कार्यों पर फीडबैक लेंगे, इसमें ओपीएस का मसला भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करीब 14 दिसंबर को शिमला से दिल्ली गए थे. एक दिन वहां रहने के बाद वह अगले दिन राजस्थान रवाना हो गया थे. मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को राजस्थान के दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मे शामिल हुए. इसके बाद वह दिल्ली लौट आए थे.
मुख्यमंत्री का 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम था, जिसके लिए 18 दिसंबर को उनका कोविड टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट में वह पाजीटिव पाए गए. हालांकि मुख्यमंत्री में में कोविड के लक्षण नहीं थे, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के चलते उनको क्वारंटाइन रहना पड़ा. मुख्यमंत्री पिछले सात दिनों से हिमाचल सदन में क्वारंटाइन हैं और उनका क्वारंटाइन पीरियड अब पूरा हो गया है. इसके बाद अब वह शिमला आ रहे हैं.(Himachal CM Corona positive).
अगले साल की शुरुआत में होगा विधानसभा सत्र: मुख्यमंत्री शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर अपने सलाहकारों और अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं. विधानसभा सत्र अगले माह ही हो पाएगा क्योंकि राज्यपाल अब इस महीने के अंतर तक राज्य से बाहर रहेंगे. ऐसे में राज्यपाल के लौटने के बाद ही जनवरी के पहले सप्ताह के शुरू मे यह सत्र होगा. इसमें नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा.
विधानसभा सत्र के बाद गठित होगा मंत्रिमंडल: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी नई कांग्रेस सरकार के मंत्रियों की शपथ अब नए साल में ही होगी. मंत्रिमंडल गठन और विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजीव शुक्ला से भी चर्चा हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम लगभग तय हो गए हैं. मंत्री पद के लिए सिरमौर जिले से हर्षवर्धन चौहान, बिलासपुर से राजेश धर्माणी, शिमला से विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर, अनिरूदध सिंह, कुलदीप राठौर, कांगड़ा जिले से चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, संजय रत्न और आशीष बुटेल, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर और किन्नौर जिला से जगत सिंह नेगी प्रबल दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें: JOA पेपर लीक मामला: रिमांड पर भेजे गए सभी आरोपी, दूसरे दिन उमा आजाद के घर से 7.90 लाख रुपये बरामद