शिमला: हिमाचल में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में सोमावर को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस की गतिविधियों की जानकारी ली. वहीं, उप चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ चर्चा की.
ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री की दो टूक: तमगे के चक्कर में BPL लिस्ट से पात्र हटाए तो होगी कार्रवाई
इस दौरान हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार की 114वीं जयंती जो 4 अगस्त 2019 को बागथन जिला सिरमौर में मनाई जानी है उस विषय पर राठौर ने चर्चा भी की गई. बैठक में राज्य स्तरीय इस उत्सव की तैयारियों की जानकारी ली गई और इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुलदीप सिंह राठौर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के उपरांत राजीव भवन में हुए सकारात्मक बदलाव और प्रदेष कांग्रेस की सक्रिय कार्यशैली की जमकर तारीफ की और संगठन की मजबूती के लिये महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये.
ये भी पढ़ें: खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार
बैठक में मौजूद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने बताया कि डॉ यशवंत सिंह परमार की जयंती को मनाने के लिये गठित की गई समिति जोर शोर से तैयारी में जुटी है. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद एवं मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, विधायक विक्रमादित्य, पूर्व सीपीएस एवं विधायक नंद लाल और संगठन महामंत्री रजनीष किमटा ने भी अपने विचार रखे.