शिमलाः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत देश के हर आम आदमी पर असर डालती है. इन दिनों पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से आम नागरिक की जेब पर असर पड़ रहा है. आलम यह है कि देश के कई महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो चुके हैं. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
शिमला में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी
देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 94.51, डीजल के दाम 86.88 जबकि पावर पेट्रोल का दाम 98.11 रुपए है. रोजाना डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए जल्द ही राजधानी शिमला में भी पेट्रोल डीजल के दाम सौ के पार होने की आशंका है.
बढ़ते दामों से लोग परेशान
डीजल पेट्रोल की रोजाना बढ़ रही कीमतों से आम लोगों के बजट पर भी इसका असर पड़ा है. हालांकि लोग गाड़ी-बाइक में तेल भरा रहे हैं, लेकिन बढ़ते दामों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी शिमला के आम लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी के बजट पर फर्क पड़ रहा है. कोरोना की वजह से पहले ही लोग परेशान हैं. बढ़ते दाम भी लोग आम लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वैट और एक्साइज ड्यूटी में कमी की जाए, ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिल सके.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का माहौल
कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अस्थिरता पैदा हुई है. इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उथल-पुथल मची हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा कोरोना की वजह से सरकार वैट और एक्साइज में भी कमी नहीं कर रही. ऐसे में दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- फ्लाइंग सिख का हिमाचल से रहा है गहरा नाता, निधन की खबर से कसौली में शोक की लहर