ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां! FIR दर्ज करने की उठी मांग - Corona rules violated in police headquarters

17 जून को अभिनेता अनुपम खेर ने शिमला पुलिस मुख्यालय में जाकर डीजीपी, अधिकारियों और अन्य स्टाफ से मुलाकात की. इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंस को फॉलो किया जा रहा था. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर की आलोचना शुरू हो गई है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:43 AM IST

मंडी: कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर हिमाचल पुलिस के अधिकारियों की जमकर आलोचना हो रही है. संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी उठने लगी है. सुंदरनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट, राज्यपाल, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112, केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये है नियमों के उल्लंघन का पूरा मामला

दरअसल 17 जून को अभिनेता अनुपम खेर शिमला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी, अधिकारियों और अन्य स्टाफ से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक तस्वीर भी हिमाचल पुलिस के सोशल मीडिया अंकाउट से जारी की गई. फोटो में दिख रहे सभी लोगों ने न मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंस को फॉलो किया जा रहा था. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की आलोचना शुरू हो गई कि पुलिस खुद ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता ने की कार्रवाई की मांग

सुंदरनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट, राज्यपाल, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112, केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं. पिछले वर्ष से इस महामारी के चलते लॉकडाउन से आमजन और प्रदेश को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में यदि कानून के रखवाले ही सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाएंगे तो इस महामारी पर नियंत्रण पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की रिज की सैर, शिमला की हालत देखकर हुए परेशान

मंडी: कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर हिमाचल पुलिस के अधिकारियों की जमकर आलोचना हो रही है. संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी उठने लगी है. सुंदरनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट, राज्यपाल, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112, केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये है नियमों के उल्लंघन का पूरा मामला

दरअसल 17 जून को अभिनेता अनुपम खेर शिमला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी, अधिकारियों और अन्य स्टाफ से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक तस्वीर भी हिमाचल पुलिस के सोशल मीडिया अंकाउट से जारी की गई. फोटो में दिख रहे सभी लोगों ने न मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंस को फॉलो किया जा रहा था. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की आलोचना शुरू हो गई कि पुलिस खुद ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता ने की कार्रवाई की मांग

सुंदरनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी सैनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट, राज्यपाल, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 112, केंद्रीय गृह विभाग सहित पुलिस विभाग को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं. पिछले वर्ष से इस महामारी के चलते लॉकडाउन से आमजन और प्रदेश को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में यदि कानून के रखवाले ही सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाएंगे तो इस महामारी पर नियंत्रण पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की रिज की सैर, शिमला की हालत देखकर हुए परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.