शिमला: एबीवीपी ने रूसा के तहत अधूरे परीक्षा परिणाम और आउटसोर्स भर्ती व पुलिस भर्ती में हुई अनियमियताओं के विरोध किया. छात्रसंघ ने धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार भी एसएमसी के तहत आउटसोर्स भर्ती कर रही है. छात्रों का कहना है कि अगर सरकार नियमित भर्तियां कर भी रही है, तो उसमें बड़े घोटाले हो रहे हैं. पुलिस भर्ती में हुआ घोटाला सरकार व पुलिस की नकामी को दर्शाती है.
जिला संयोजक विक्रांत चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में साल दर साल फीस बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इसके साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनीति का मुद्दा बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान सरकार भी विश्वविद्यालय को स्थाई परिसर नहीं दे पाई है. क्लस्टर विश्वविद्यालय में सरकार ने वीसी की नियुक्ति तो कर दी है, लेकिन न ही स्थायी परिसर है और न ही कक्षाएं चल रही हैं. विक्रांत चौहान ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार अनियमितताओं को दूर कर उनकी मांगें नहीं मानती, तो विद्यार्थी परिषद छात्रों को लामबंद कर प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी.