ETV Bharat / state

प्री प्राइमरी स्कूलों में NTT हो अनिवार्य, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव - shimla latest news

प्री प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी अनिवार्य करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा है. आंगनबाड़ी कर्मियों ने भी यह मांग उठाई थी कि उन्हें प्री प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किया जाए. मई में होने वाली केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में भी इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा. नई शिक्षा नीति में भी प्री प्राइमरी पर फोकस किया गया है.

Proposal sent to state government to make NTT compulsory in pre primary schools
फोटो
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:31 PM IST

शिमला : नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) प्रशिक्षितों के लिए राहत भरी खबर है. प्री प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी अनिवार्य करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, आंगनबाड़ी कर्मियों की भी ये मांग थी कि उन्हें प्री प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किया जाए.

प्री प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी अनिवार्य करने के प्रस्ताव

प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षको की भर्ती को लेकर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) होना अनिवार्य किया जाएगा. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा है. वहीं, मई में होने वाली केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में भी इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा. प्रदेश के स्कूलों में प्री प्राइमरी स्कूलों का विस्तार भी किया जाएगा. नई शिक्षा नीति में भी प्री प्राइमरी पर फोकस किया गया है. ऐसे में प्री प्राइमरी में शिक्षको की भर्ती को लेकर आगामी दिनों में बड़ा फैसला हो सकता है.

क्या होगा सरकार का फैसला ?

बता दें, कि वर्तमान में 3840 सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं चल रही हैं. प्रदेश में एक ओर हजारों नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) प्रशिक्षित है तो दूसरी ओर आंगनबाड़ी कर्मी, ऐसे में इस प्रस्ताव पर सरकार क्या निर्णय लेती है ये अहम होगा.

ये भी पढ़े :- अटल टनल की बारीकियां जांचने बेंगलुरु से मनाली पहुंचा इंजीनियरिंग छात्रों का पहला दल

शिमला : नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) प्रशिक्षितों के लिए राहत भरी खबर है. प्री प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी अनिवार्य करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि, आंगनबाड़ी कर्मियों की भी ये मांग थी कि उन्हें प्री प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किया जाए.

प्री प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी अनिवार्य करने के प्रस्ताव

प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षको की भर्ती को लेकर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) होना अनिवार्य किया जाएगा. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए भेजा है. वहीं, मई में होने वाली केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में भी इस प्रस्ताव को भेजा जाएगा. प्रदेश के स्कूलों में प्री प्राइमरी स्कूलों का विस्तार भी किया जाएगा. नई शिक्षा नीति में भी प्री प्राइमरी पर फोकस किया गया है. ऐसे में प्री प्राइमरी में शिक्षको की भर्ती को लेकर आगामी दिनों में बड़ा फैसला हो सकता है.

क्या होगा सरकार का फैसला ?

बता दें, कि वर्तमान में 3840 सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं चल रही हैं. प्रदेश में एक ओर हजारों नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) प्रशिक्षित है तो दूसरी ओर आंगनबाड़ी कर्मी, ऐसे में इस प्रस्ताव पर सरकार क्या निर्णय लेती है ये अहम होगा.

ये भी पढ़े :- अटल टनल की बारीकियां जांचने बेंगलुरु से मनाली पहुंचा इंजीनियरिंग छात्रों का पहला दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.