ETV Bharat / state

हिमाचल के 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - शिमला न्यूज

प्रदेश के पांच जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि अभी तक कहीं से भी बारिश की खबर नहीं आई है. बारिश संभावित क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ बना रहा.

probability of rain and snowfall
5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:46 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का संभावना जताई है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन शिमला में रविवार शाम तक मौसम साफ बना रहा.

विभाग की ओर से आज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि अभी तक प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है. विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की बात कही है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज के लिए पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और शाम तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार आगामी सात दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही हैं, जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि अक्तूबर महीने में इस साल बारिश नहीं हुई है. इस महीने पूरे प्रदेश में सामान्य से 99 फीसदी कम बादल बरसे हैं. हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में गिरवाट आई है.

न्यूनतम तापमान की बात करें तो किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 3.5, मनाली 5.0, सोलन 9.5, भुंतर 8.8, मंडी 7.1, शिमला 10.7, धर्मशाला 10.8 ड्रिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का संभावना जताई है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन शिमला में रविवार शाम तक मौसम साफ बना रहा.

विभाग की ओर से आज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि अभी तक प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है. विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की बात कही है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज के लिए पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और शाम तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार आगामी सात दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही हैं, जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि अक्तूबर महीने में इस साल बारिश नहीं हुई है. इस महीने पूरे प्रदेश में सामान्य से 99 फीसदी कम बादल बरसे हैं. हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में गिरवाट आई है.

न्यूनतम तापमान की बात करें तो किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 3.5, मनाली 5.0, सोलन 9.5, भुंतर 8.8, मंडी 7.1, शिमला 10.7, धर्मशाला 10.8 ड्रिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.