शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को शिव मंदिर हादसे के प्रभावितों से मिलने बालूगंज पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने शिव मंदिर हादसे में मृतक पवन शर्मा की बेटी नितिका शर्मा से मुलाकात की. यहां प्रियंका काफी समय तक रूकी और उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद वो वापस अपने आवास छराबड़ा लौट गईं.
इससे पहले प्रियंका गांधी शिव मंदिर के प्रभावितों से बीते 13 सितंबर को मिली थीं और शिव मंदिर का दौरा किया था. इस दौरान वह प्रभावित परिवारों से मिली थीं. प्रियंका गांधी ने कहा था वह दोबारा उनसे मिलने आएंगी. पिछले दौरे के दौरान वह शिमला के कृष्णानगर भी गई थीं और वहां भी प्रभावित परिवारों से मिली थीं. इसके बाद प्रियंका गाधी आज बालूगंज में मृतक पवन शर्मा की बेटी और उनके दामाद से मिली. पवन शर्मा और उनके परिवार के कुल सात लोग इस हादसे में मारे गए थे.
शिव मंदिर हादसा प्रभावितों से मिली प्रियंका: बता दें कि 14 अगस्त को शिव मंदिर हादसे में पवन शर्मा, उनकी पत्नी, बेटा-बहू और तीन पोतियों की मौत हो गई थी. पवन शर्मा की इकलौती बेटी नीतिका हैं, जो लुधियाना में ब्याही हुई हैं. बताया जा रहा है कि वह शिमला आईं हुई हैं. इस दौरान प्रियंका ने उनसे मुलाकात की.
सोनिया गांधी संग बीते दिन शिमला पहुंची प्रियंका: बता दें कि प्रियंका गांधी बीते दिन अपनी मां सोनिया गांधी के साथ शिमला पहुंचीं थी. सोनिया गांधी प्रियंका के छराबड़ा स्थित घर पर ठहरी हुई हैं. बताया जा रहा है कि वैसे प्रियंका गांधी का आज सोलन के रामलोक मंदिर जाने का कार्यक्रम था. इसको देखते हुए सोलन में भी पुलिस अलर्ट पर थी, लेकिन इस बीच प्रियंका गांधी अचानक बालूगंज पहुंची.
प्रियंका गांधी दो सप्ताह पहले भी आई थीं हिमाचल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का इस माह दूसरा दौरा है. प्रियंका गांधी करीब दो सप्ताह पहले हिमाचल आई थीं. प्रियंका गांधी ने कुल्लू, मंडी, सोलन में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर प्रभावित लोगों से बात की थी. इसके अलावा प्रियंका शिमला के समरहिल में आपदा प्रभावित शिव मंदिर और कृष्णानगर इलाके में भी गई थीं. इस तरह दो दिन तक प्रियंका हिमाचल के दौरे पर रहीं और शिमला में वह छराबड़ा स्थित अपने घर ठहरीं. इसके बाद अब प्रियंका गांधी फिर से हिमाचल आई हैं.
ये भी पढ़ें: Shimla News: सोनिया गांधी बेटी प्रियंका के साथ पहुंची शिमला, दोनों छराबड़ा में ठहरीं