ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की फीस से जुड़ी मनमानी जारी, शिक्षा विभाग का किनारा, DC ही सुझाएंगे मामला - शिमला हिंदी न्यूज

हिमाचल प्रदेश में लगातार फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी जारी है और अभिभावक इस मामले में लगातार शिकायतें भी स्कूलों के खिलाफ कर रहे है. इस विवाद को सुलझाने के लिए ही सरकार की ओर से उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया है, लेकिन यह कमेटी भी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगा पा रही है.

Himachal Pradesh Education Department News, हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:57 PM IST

शिमला: निजी स्कूलों की फीस मनमानी पर उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी जारी है और अभिभावक इस मामले में लगातार शिकायतें भी स्कूलों के खिलाफ कर रहे है. इस विवाद को सुलझाने के लिए ही सरकार की ओर से उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया है, लेकिन यह कमेटी भी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगा पा रही है.

यह भी एक वजह है कि अभी भी अभिभावक अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा विभाग के समक्ष ही जा रहे है. विभाग के पास शिकायतें लगातर निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आ रही है लेकिन विभाग इन मामलों को जिला प्रशासन के पाले में डालता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिक्षा विभाग इस तरह के मामलों पर यह कहता नजर आ रहा है कि जिला प्रशासन ही इन शिकायतों पर संज्ञान ले और कार्रवाई निजी स्कूलों की मनमानी पर की जाए. सरकार की ओर से निजी स्कूलों की फीस से जुड़े मामले पर जो कमेटी उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में गठित की गई है.

'पीटीए की बैठक बुलाई जाएगी'

उसमें यह कहा गया है कि निजी स्कूलों के फीस से जुड़े विवाद सीधे ही उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी के पास नहीं जाएंगे. पहले निजी स्कूल प्रबंधन और पीटीए, अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन मिलकर इन मामलों को सुलझाएं. स्कूल में फीस से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए पीटीए की बैठक बुलाई जाएगी और इसमें मामले पर चर्चा की जाएगी.

इसके बाद भी अगर पीटीए और अन्य अभिभावक बैठक के फैसले से सहमत नहीं होते हैं तभी मामला उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी के समक्ष रखा जाएगा, लेकिन जिन स्कूलों की शिकायत अभिभावक कर रहे हैं उन स्कूलों में पीटीए का गठन ही नहीं हुआ है. ऐसे में अभिभावक असमंजस में है किसके पास मामले की शिकायत लेकर जाएं.

'बच्चों के लिए रिजल्ट रोक दिए हैं'

बता दें कि अभिभावक इस बार डीएवी टूटू, डीएवी लक्कड़ बाजार और डीएवी न्यू शिमला स्कूल की मनमानी से परेशान है. इन स्कूलों ने अभी तक फीस कम नहीं की है और बच्चों के लिए रिजल्ट रोक दिए हैं.

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जब तक अभिभावक पूरे साल की फीस जमा नहीं करेंगे बच्चों के रिजल्ट नहीं मिलेंगे, जबकि इससे पहले परीक्षा होने के 15 दिन के भीतर ही रिजल्ट दिया जाता था, लेकिन इस बार फीस जमा नहीं करवाई तो स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं और कह रहे हैं कि बच्चों के रिजल्ट नहीं देंगे.

इन स्कूलों की मनमानी की शिकायत भी अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को दी है. वहीं शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा का कहना है कि सरकार ने निजी स्कूलों के फीस से जुड़े मामलों में डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है वहीं, इन शिकायतों का समाधान करेगी.

शिमला: निजी स्कूलों की फीस मनमानी पर उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार फीस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी जारी है और अभिभावक इस मामले में लगातार शिकायतें भी स्कूलों के खिलाफ कर रहे है. इस विवाद को सुलझाने के लिए ही सरकार की ओर से उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया है, लेकिन यह कमेटी भी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगा पा रही है.

यह भी एक वजह है कि अभी भी अभिभावक अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा विभाग के समक्ष ही जा रहे है. विभाग के पास शिकायतें लगातर निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आ रही है लेकिन विभाग इन मामलों को जिला प्रशासन के पाले में डालता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिक्षा विभाग इस तरह के मामलों पर यह कहता नजर आ रहा है कि जिला प्रशासन ही इन शिकायतों पर संज्ञान ले और कार्रवाई निजी स्कूलों की मनमानी पर की जाए. सरकार की ओर से निजी स्कूलों की फीस से जुड़े मामले पर जो कमेटी उपायुक्त शिमला की अध्यक्षता में गठित की गई है.

'पीटीए की बैठक बुलाई जाएगी'

उसमें यह कहा गया है कि निजी स्कूलों के फीस से जुड़े विवाद सीधे ही उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी के पास नहीं जाएंगे. पहले निजी स्कूल प्रबंधन और पीटीए, अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन मिलकर इन मामलों को सुलझाएं. स्कूल में फीस से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए पीटीए की बैठक बुलाई जाएगी और इसमें मामले पर चर्चा की जाएगी.

इसके बाद भी अगर पीटीए और अन्य अभिभावक बैठक के फैसले से सहमत नहीं होते हैं तभी मामला उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी के समक्ष रखा जाएगा, लेकिन जिन स्कूलों की शिकायत अभिभावक कर रहे हैं उन स्कूलों में पीटीए का गठन ही नहीं हुआ है. ऐसे में अभिभावक असमंजस में है किसके पास मामले की शिकायत लेकर जाएं.

'बच्चों के लिए रिजल्ट रोक दिए हैं'

बता दें कि अभिभावक इस बार डीएवी टूटू, डीएवी लक्कड़ बाजार और डीएवी न्यू शिमला स्कूल की मनमानी से परेशान है. इन स्कूलों ने अभी तक फीस कम नहीं की है और बच्चों के लिए रिजल्ट रोक दिए हैं.

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जब तक अभिभावक पूरे साल की फीस जमा नहीं करेंगे बच्चों के रिजल्ट नहीं मिलेंगे, जबकि इससे पहले परीक्षा होने के 15 दिन के भीतर ही रिजल्ट दिया जाता था, लेकिन इस बार फीस जमा नहीं करवाई तो स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं और कह रहे हैं कि बच्चों के रिजल्ट नहीं देंगे.

इन स्कूलों की मनमानी की शिकायत भी अभिभावकों ने शिक्षा विभाग को दी है. वहीं शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा का कहना है कि सरकार ने निजी स्कूलों के फीस से जुड़े मामलों में डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है वहीं, इन शिकायतों का समाधान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.